CM Yogi Ayodhya-Gorakhpur Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या-गोरखपुर दौरे पर, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
CM Yogi Ayodhya-Gorakhpur Visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या-गोरखपुर दौरे पर हैं। उनका यह दौरा अयोध्या और गोरखपुर के लिए बेहद खास माना जा रहा है।;
CM Yogi Adityanath Ayodhya-Gorakhpur visit: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 27 नवंबर 2022 को अयोध्या-गोरखपुर दौरे पर हैं। उनका यह दौरा अयोध्या और गोरखपुर के लिए बेहद खास माना जा रहा है। सीएम योगी पहले जहां हनुमानगढ़ी व रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद में अयोध्या के विकास कार्यों व विजन डॉक्यूमेंट को लेकर आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे, वहीं अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधित जानकारी भी लेंगे। इसके अलावा गोरखपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 10:00 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। हेलीपैड से आयुक्त सभागार जाएंगे। अयोध्या के विकास कार्यों व विजन डॉक्यूमेंट को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक होगी। उसके बाद 1:00 बजे सर्किट हाउस जाएंगे। वहां 30 मिनट विश्राम करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ 1.30 बजे जीआईसी मैदान पहुंचेंगे। जीआईसी मैदान में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीएम योगी 3 बजे राम कथा पार्क पहुंचेंगे। रामकथा पार्क में रामायण मेले का शुभारंभ करेंगे। 4 बजे रामकथा पार्क से गोरखपुर के लिए रवावा हो जाएंगे। सीएम योगी 4.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। जहां पर कई परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 1,822 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। गोरखपुर में सीएम योगी का कार्यक्रम स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में होगा।
सीएम योगी के अयोध्या आगमन पर इन मार्गों पर होगी डायवर्जन व्यवस्था
1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन / आटो विक्रम वाहनो का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, बालु घाट बैरियर होते हुए साकेत बैरियर तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें ।
2. अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोबरा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।
3. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
4. बाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे।
5. बन्धा तिराहा (नयाघाट) से अन्दर आने वाले सभी प्रकार के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
6. नयाघाट से अयोध्या शहर की तरफ आने वाले आटो विक्रम साकेत पम्प बैरियर, बालूघाट बैरियर, रामघाट चौराहा, आशिफबाग, महोबरा चौराहा, गुप्ता होटल से जायेगें ।
7. साकेत बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
8. दीनबनधु से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
9. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ एवं दीनबन्धु की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
10. टेढ़ी बाजार चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
11. दन्तधावन कुण्ड तिराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।