कुशीनगर से जल्द उड़ान भरेंगे प्लेन, CM योगी का एलान, एयरपोर्ट का लिया जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान कहा कि आगामी दो महीनों में इस हवाई अड्डे से अन्तर्राष्ट्रीय वायु सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा।;

Update:2020-09-06 23:44 IST
कुशीनगर से जल्द उड़ान भरेंगे प्लेन, CM योगी का एलान, एयरपोर्ट का लिया जायजा

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निरीक्षण के दौरान कहा कि आगामी दो महीनों में इस हवाई अड्डे से अन्तर्राष्ट्रीय वायु सेवा का संचालन शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। योगी ने 589.35 एकड़ में 199.4183 करोड़ रुपए की स्वीकृत लागत से बन रहे इस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने 20 साल पुरानी हवाई अड्डे की मांग को पूरा किया है।

ये भी पढ़ें: देश की ये 26 कंपनियां: सामने आई लिस्ट, मोदी सरकार बेचेगी हिस्सेदारी

बौद्ध सर्किट की दृष्टि से समृद्धशाली प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बौद्ध सर्किट की दृष्टि से समृद्धशाली प्रदेश है, यहां के 06 प्रमुख स्थान भगवान बुद्ध की स्मृतियों के साथ जुड़े हुए हैं। भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण कुशीनगर देश के बुद्धिस्ट सर्किट का केन्द्र बिन्दु है। दुनिया से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी यहां आते हैं। इसके अलावा सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। कपिलवस्तु उनकी राजधानी थी। श्रावस्ती में सर्वाधिक चतुर्मास भगवान बुद्ध ने व्यतीत किए थे।

प्रदेश का चैथा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट

इसके अलावा, कौशाम्बी और संकिशा भी यूपी में हैं। योगी ने कहा कि श्रीलंका, थाईलैण्ड, लाओस, कम्बोडिया, जापान, सिंगापुर सहित दुनिया के तमाम देश कुशीनगर के साथ एयर कनेक्टिविटी चाहते थे। कुशीनगर एयरपोर्ट प्रदेश का चैथा अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। वर्तमान में प्रदेश में 02 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित हैं। जेवर, गौतमबुद्धनगर में भी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माणाधीन है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्धिस्ट सर्किट के साथ-साथ इण्टरनेशनल स्टडी के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, नोएडा तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, सिद्धार्थनगर को शैक्षिक भ्रमण की योजना भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिस पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने मण्डलायुक्त कुशीनगर को साफ-सफाई, पर्यटन के विकास आदि कार्यों को देखने का निर्देश देते हुए कहा कि कुशीनगर में पर्यटकों के लिए अच्छी व्यवस्था, सुरक्षा का बेहतर इंतजाम करने के साथ-साथ प्रशिक्षित गाइड आदि तैयार किए जाएं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को भगवान बुद्ध के सम्बन्ध में जानकारी मिल सके।

ये भी पढ़ें: कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा

व्यापक रोजगार के अवसर

बाहर से आने वाले पर्यटकोें के लिए विपश्यना केन्द्र आदि का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण में कुशीनगर के जनप्रतिनिधि और जनता के सहयोगी की तारीफ करते हुए कहा कि एयरपोर्ट के निर्माण से व्यापक रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे और विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट की बाउण्ड्रीवाॅल की मरम्मत के साथ-साथ उन पर कंटीले तार भी लगाए जाएं और सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक स्वीकृति दी जा चुकी है। एयरपोर्ट तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन को कुशीनगर के विकास के लिए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा यूपी को दिए जा रहे सहयोग पर आभार जताते हुए कहा कि इससे राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हवाई सेवाओं में कई गुना वृद्धि हुई है। प्रदेश की कई एयरपोर्टों पर कई एयर स्ट्रिप भारत सरकार के सहयोग से बदली जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में पर्यटन की सारी सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार पर्यटन के विकास के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यूपी में 18 नए रूटों पर हवाई सेवा की अनुमति प्रदान की गयी है। इसके अलावा, अन्य एयरपोर्ट का निर्माण और विकास कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कल से मेट्रो शुरू: सफर से पहले जान लें जरुरी बात, वरना देना पड़ेगा जुर्माना

Tags:    

Similar News