Banda News: चला बाबा का बुलडोजर इन अपराधियों के घर पर, देखने में जुटी भीड़

Banda News: जिले में 'बाबा का बुलडोजर' चला। जिसका डर अपराधियों और अवैध कब्जाधारियों में दिखा। यह मामला बांदा जिले के नरैनी तहसील का है।;

Written By :  Anwar Raza
Published By :  aman
Update:2022-04-20 19:40 IST

अपराधियों का घर गिराता बुलडोजर और सीएम योगी (फाइल फोटो)

Banda News: यूपी के बांदा जिले में भी बुधवार को 'बाबा का बुलडोजर' चला। जिसका डर अपराधियों और अवैध कब्जाधारियों में दिखा। यह मामला जिले के नरैनी तहसील का है। यहां दो नामजद अपराधियों के अवैध मकानों पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला। उनके अवैध मकानों को गिरा दिया गया।

क्या है मामला? 

यह मामला बांदा जिले के नरैनी कोतवाली क्षेत्र की है। यहां रहने वाले जियाउद्दीन और सलीम के ऊपर दर्जनभर से अधिक मामले चल रहे हैं। ये लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। प्रशासन को जानकारी मिली, कि इन लोगों ने दबंगई के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना रखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम (SDM) नरैनी की अगुवाई में आज बुलडोजर द्वारा दोनों अपराधियों के घरों को गिरा दिया गया।

अपराधी कई संगीन मामलों में फरार

इस दौरान बुलडोजर द्वारा हो रही कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। बता दें, कि जिले में यह पहला मामला है, जब किसी अपराधी का घर बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया गया। उक्त दोनों अपराधी बालू चोरी सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं।

PWD की भूमि अतिक्रमण कर घर बनाया

वहीं, एडीएम (ADM) नरैनी रामेंद्र सिंह ने बताया, कि ये दोनों काफी पुराने बालू माफिया हैं। इन पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा अपराध संख्या 01/21 नरैनी थाने में दर्ज है। जांच में पाया गया कि, सलीम पुत्र खैराती निवासी लहुरेटा व जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल रजाक निवासी लहुरेटा दोनों ने PWD की भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण किया था। इस कार्रवाई में भी अतिक्रमण का हिस्सा ही गिराया गया है। 

Tags:    

Similar News