लखनऊ: लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट बैठक शुरू हो गयी है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। हालांकि, इस बैठक से पहले वित्त वर्ष 2019-20 के पहले अनुपूरक बजट के मसौदे को मंजूरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: हार के बाद अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, अब हुआ ये काम
साथ ही, लखनऊ में चार लेन के 2 फ्लाई ओवर को मभी मंजूरी मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बजट पर 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। सुबह 9.30 बजे लोक भवन में होगी कैबिनेट बैठक शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़ें: छह शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा, लूटे हुए 30 मोबाइल फोन और 6230 रुपए बरामद
बता दें, गुमनामी बाबा की जांच के लिए बनाये गए एक सदस्यीय जस्टिस विष्णु सहाय कमेटी की जांच रिपोर्ट कैबिनेट में रखी जा सकती है। वहीं, जांच आयोग की रिपोर्ट को विधान मंडल में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप को मोदी ने दिखाया ठेंगा, भारत के ऐतराज से अब झुका अमेरिका
इसके अलावा अटल मिशन योजना के तहत तीन शहरों की योजना को मंजूरी मिल सकती है। शाहजहांपुर, बरेली और मुरादाबाद में योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।