किन्नर पहुंचे योगी के जनता दरबार, कहा- कोई नहीं सुन रहा हमारी फ़रियाद
सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में है, होने वाले लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने व कार्यकरताओं में जोश भरने के लिए योगी जनसभाए कर रहें है। अपने रात्रि प्रवास के दौरान सीएम गुरु गोरखनाथ मंदिर में रुके। जिसकी सूचना फरियादियों को लगी तो आज सुबह से ही दूर दराज से आये फरियादी योगी से;
गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर में है, होने वाले लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने व कार्यकरताओं में जोश भरने के लिए योगी जनसभा कर रहें है। अपने रात्रि प्रवास के दौरान सीएम गुरु गोरखनाथ मंदिर में रुके।जिसकी सूचना फरियादियों को लगी तो आज सुबह से ही दूर दराज से आये फरियादी योगी से मिल अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने की जुगत में लग गये।ऐसे में मुख्यमंत्री ने जनता दरबार के माध्यम से सैकड़ों फरियादियों की फ़रियाद सुनी और उसका निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियो को आदेश भी दिया।इसी क्रम में आज मंदिर पहूंचे किन्नरों की एक टोली ने भी सीएम से मुलाक़ात की और उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराया।
इस सम्बन्ध में पूर्व महापौर आशा देवी की शिष्या किन्नर बरखा ने सीएम से मुलाक़ात की और किन्नर समाज को बदनाम कर रहे किन्नरों की शिकायत की और कहा कि गलत काम करने वाले किन्नर उनके साथ मार पीट कर रहें है, गाली दे रहें है, पैसे छीन ले रहें है और उनके साथ बदसलूकी कर रहे है।यहाँ तक की रात में जजमानो के घर पहुंचकर उनके साथ भी बत्तमीजी से पेश आ रहे है। लगातार हमें शिकायत मिल रही है, उन किनारों पर कार्यवाही के लिए मै थानों का चक्कर लगा रही हूं लेकिन मेरी सुनने वाला कोई नहीं। पीड़ा को कोई समझ नही रहा है, हमारे पास केवल मांग कर खाने के सिवा कोई और चारा नही है ऐसे में हम जाए तो जाए कहा, हमे पहले ही समाज ने बेदखल कर दिया है।इसी सम्बन्ध में हम मुख्यमंत्री योगी जी से मिले है और उन्होंने आश्वासन दिया है की हम इसे दिखवाते है, हमने महाराज जी को बताया की हम काफी परेशान है हमें रहने भी नहीं दिया जा रहा है आखिर हम जाए तो जाए कहा।