UP Election 2022: सहारनपुर में गरजे योगी-शाह, विपक्ष पर साधा जमकर निशाना

UP Election 2022: आज सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 92 करोड़ की लागत वाले मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का शिलान्यास कर रहे हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-12-02 14:49 IST

गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा के विजय अभियान को धार देने में जुटे हैं। साथ ही जनता को कई सौगात बीजेपी की तरफ से दी जा रही है। इस बीच आज दो दिसंबर को सहारनपुर (Saharanpur) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 92 करोड़ की लागत वाले 'मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय' का शिलान्यास करने पहुंचे। 

अमित शाह ने की योगी सरकार की जमकर तारीफ

शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी माफियाओं का राज चलता था लेकिन अब माफिया मुर्गा बनकर बैठे हैं। योगी सरकार (Yogi Government) ने माफियाओं से हजारों करोड़ की सरकारी सम्पति वापस लेने के साथ अवैध बूचडखानों पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार में माफियाराज था और आज कानून का राज है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनको अपना दृष्टिकोण बदलना होगा क्योंकि अखिलेश यादव का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत ठीक नहीं है।

आज सहारनपुर में शाकुम्भरी यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पिछली बार जब 2017 में यहां आया था कि तब लोगों ने हमसे कहा था कि यदि भाजपा सरकार आई तो क्या पलायन रूक जाएगा तब हमने आश्वासन दिया था कि एक बार मौका दीजिए हम पलायन करने वालों का ही पलायन कर देंगे।

अमित शाह (फोटो साभार- ट्विटर) 

पीएम मोदी ने दिलों की दूरी को भी मिटाया

अमित शाह ने याद दिलाते हुए कहा कि पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मां बेटी बहनों मे असुरक्षा का माहौल था लेकिन योगी सरकार आने के बाद इस पर अंकुश लगाने का काम किया गया है। अब किसी की हिम्मत नहीं है कि वह बहन बेटियों को आंख उठाकर देख सके। अमित शाह ने कहा कि जैसा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली से सहारनपुर की दूरी तो कम हुई है। लेकिन मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के दिलों की दूरी को भी कम करने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि योगी सरकार आने के बाद न तो कोई चीनी मिल बंद हुई और ना ही गन्ने के भुगतान में कोई हीला हवाली हुई। शाह ने कहा कि मेादी सरकार आने के बाद बाद जहां धारा 370 खत्म हुई वहीं तीन तलाक खत्म किया गया। कभी किसी को इस बात का विश्वास ही नहीं था कि ऐसा होगा, कोई नहीं मानता कि राममंदिर का फैसला आाएगा और मंदिर का निर्माण होगा। 

शाह ने कहा कि जब 2014 में पार्टी का प्रदेश प्रभारी था तब अखिलेश यादव राममंदिर को लेकर तंज कसा करते थें लेकिन अब देख लें कि अयोध्या में राममंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली केन्द्र सरकार के काम काज में आतंकवादी हमला करके चले जाते थें पर राजनीतिक माहौल बदलने का परिणाम यह रहा कि पाकिस्तान के घर में घुसकर एयरस्ट्राइक करने का काम मोदी सरकार ने किया है। 

जनता फिर से बीजेपी को दे आशीर्वाद

अमित शाह ने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश को भ्रष्ट्राचार के रास्ते से निकाल कर विकास के रास्ते पर खड़ा किया है। इसलिए प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को आर्शीवाद देकर 300 सीटों के पार का आंकडा बनाए। इस पर उपस्थिति जनसमूह ने अमित शाह को इसका हाथ हिलाकर समर्थन किया। 

सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो साभार- ट्विटर) 

सहारनपुर में सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सहारनपुर में जनता को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि पिछली सरकारों में विकास का कोई एजेंडा नहीं था। केवल जातिवाद वंशवाद और परिवारवाद हावी था। जहां यह तीनों चीजे लागू होंगी वहां विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए पिछली सरकारों में शिक्षा तो दूर की बात केवल दंगे और अराजकता का माहौल ही बना रहता था जिसके कारण यूपी की तस्वीर ही बदरंग होती गयी। आजादी के बाद जो प्रदेश अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता था वह बीमारू राज्य बनता गया। पर मोदी सरकार (Modi Government) आने के बाद आज यह प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर में 92 करोड़ की लागत से बनने वाले 'मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय' के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पर पहले विकास के नाम पर बंदरबांट होता था और किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं होता था। अभी लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजनोर बरेली और मुजफ्फरनगर के दंगे भूले नहीं है। कांवड यात्रा को निकाले जाने पर रोक लगी थी। व्यापारियों को लूट लिया जाता था।

दिल्ली से सहारनपुर की दूरी हुई कम

उन्होंने कहा कि प्रदेश के दंगाईयों को मुख्यमंत्री आवास पर सम्मानित किया जाता था। लेकिन पिछले पांच वर्षो में आपने देखा होगा कि पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जा रहे हैं। अयोध्या में पांच सौ वर्ष का कलंक धुल गया और अब वहां राममंदिर का निर्माण हो रहा है। साथ ही देश विकास की नई बुलन्दियों को छूता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से सहारनपुर की दूरी कम हो गयी है पर यह दूरी पहले भी कम हो सकती थी पर प्रयास नहीं किए गए।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1 लाख 42 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान पिछले पौने पांच वर्षो में किया गया है। विकास के साथ हर क्षेत्र में राज्य सरकार ने काम किया है। और अब मां शाकुम्भरी देवी के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है जो 2022 में आरम्भ हो जाएगा। इससे 264 कालेजों को जोड़ दिया जाएगा। इस डिग्री में मां शाकुम्भरी की फोटो होगी जो यहां के लोगों के विश्वास की डिग्री होगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News