तेलंगाना जाने से पहले योगी पहुंचे प्रयागराज, कुंभ की तैयारियों का लिया जायजा
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तेलंगाना चुनावी रैली में जाने से पहले प्रयागराज में आयोजित कुंभाभिषेकम का समापन किया। विमान मण्डपम में 29 नवम्बर को राज्यपाल राम नाईक ने कुंभाभिषेकम का शुभारंभ किया था। वहां उन्होंने हनुमानजी का दर्शन किया। मंदिर में पूजा करने के बाद विशेष विमान से हैदराबाद निकल गए।
ये भी पढ़ें—सुनील अरोड़ा बने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त, पदभार ग्रहण किया
कुंभाभिषेकम के समापन के पहले उन्होंने बड़े हनुमान मंदिर में प्रथम पूजन व आरती की। उनके साथ महंत नरेन्द्र गिरि अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, जगदगुरू हंसदेवाचार्य और संतोषदास उर्फ सतुवा बाबा भी मौजूद थे। पूजन के बाद उन्होंने महंत नरेन्द्र गिरि महाराज के साथ कुंभ मेले के तैयारियों की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें— PM मोदी से नहीं हुई मुलाकात, 6 दिसंबर तक NDA को बाय-बाय कह सकते हैं कुशवाहा!
कुंभाभिषेकम के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि शंकर विमान मंडपम मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित श्रीकुंभाभिषेकम कार्यक्रम कुम्भ से पहले शुभ आयोजन है। हर व्यक्ति अच्छा काम करने लगे तो समाज की अधिकांश समस्या खुद दूर हो जाएगी। कुंभ के भव्य आयोजन के दौरान लोगों को अपने अतीत से जुडऩे का मौका मिलेगा। हमें एक दूसरे की कमियां निकालने की बजाए बेहतर काम में सहयोग करना चाहिए।
ये भी पढ़ें— काउंटिंग से पहले ही EVM पर रार, चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस