Kanpur Road Accident: सीएम योगी ने घायलों का जाना हाल, बोले पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं

Kanpur Road Accident: योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी के साथ तमाम विधायक और बीजेपी के नेता मौजूद रहे।

Written By :  Rahul Singh Rajpoot
Update:2022-10-02 15:07 IST

सीएम योगी ने घायलों का जाना हाल  (photo: social media )

Kanpur Road Accident: शनिवार को हुए दो दर्दनाक हादसे में घायल लोगों का हाल जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. हैलट अस्पताल में मुख्यमंत्री ने पहले घायलों से कुशल क्षेम पूछा उसके बाद उनके परिवारीजनों से इलाज में कोई कोताही तो नहीं हो रही इसकी भी जानकारी ली. पीड़ितों का हाल जानने के बाद बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और घायलों का पूरा और सही इलाज कराने की भी बात कही. उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम की निगरानी में घायलों का इलाज हो रहा है. किसी प्रकार की उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. योगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर सांसद सत्यदेव पचौरी के साथ तमाम विधायक और बीजेपी के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के साथ लखनऊ से एसीएस गृह संजय प्रसाद और डीजीपी डीएस चौहान भी गए हुए हैं. सीएम योगी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की मदद की जा रही है. बता दे हैलट अस्पताल में अभी 11 घायलों का इलाज चल रहा है.

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैक्टर ट्राली, डंपर, ट्रक का सवारी के लिए इस्तेमाल ना करें. उन्होंने इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाने के निर्देश दिए हैं. परिवहन विभाग की ओर से सभी पुलिस कमिश्नर , एसपी और एसएसपी को एक निर्देश भी जारी कर दिया गया है कि पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर इसके खिलाफ एक मुहिम चलाएं. शनिवार को पहले ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई. उसके बाद चकेरी थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर ट्रक ने डंपर को टक्कर मार दी जिसमे 5 लोगों की मौत हुई है और 9 लोग घायल हुए हैं. इन सभी के प्रति सीएम ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.

सांढ थाना प्रभारी निलंबित

वहीं शनिवार को हुए हादसे के बाद सांढ थाना प्रभारी आनंद कुमार पांडे को निलंबित कर दिया गया है. उन पर समय पर मदद ना पहुंचाने का आरोप लगा है. जिससे लोगों में नाराजगी भी दिखी थी. आरटीओ पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

दो हादसे में 31 लोगों की मौत

गौरतलब है कि शनिवार देर शाम उन्नाव के चंद्रिका देवी से मुंडन करा कर एक गांव के करीब 40 से 45 लोग ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर वापस आ रहे थे. बताया जा रहा है की वापसी में ड्राइवर ने शराब पी और ट्रैक्टर ट्रली अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरा. जिससे 26 लोगों की जान चली गई. जबकि कई का भी इलाज चल रहा है. वहीं देर रात चकेरी थाना क्षेत्र से विंध्याचल धाम दर्शन करने जा रहे पिकअप को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया. इस हादसे में भी 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 गंभीर घायल हैं. इनका भी इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है. इन सभी घायलों का हाल जानने और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे हैं.

ड्योढ़ी घाट पर हो रहा अंतिम संस्कार

वहीं हादसे में मृत कोरथा गांव के 26 लोगों का अंतिम संस्कार महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट पर हो रहा है. यहां पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक सांगा समेत बीजेपी के तमाम नेता पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. बता दे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर और अंतिम संस्कार तक वहां मौजूद रहने को कहा था. जिसके बाद कानपुर के सभी बीजेपी नेता, मंत्री, खुद विधानसभा अध्यक्ष इसी क्षेत्र से आते हैं इसलिए वह भी स्वयं मौजूद रहे और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त की.

Tags:    

Similar News