CM योगी ने लालजी टंडन को किया याद: ब्रजेश पाठक बोले- 'बाबू जी हमारे अभिभावक थे', गायक अनूप जलोटा ने बांधा समां

Lalji Tandon Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लालजी टण्डन को याद करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियां हमारे बीच हमेशा रहेंगी।

Report :  Shashwat Mishra
Published By :  Shreya
Update: 2022-04-12 16:12 GMT

CM योगी ने लालजी टंडन को किया याद (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

Lalji Tandon Jayanti: राजधानी के 'अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर' में मंगलवार को बीजेपी के कद्दावर नेता रहे, लाल जी टण्डन के जन्मदिन के मौके पर 'भजन संध्या व सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस मौके पर सीएम योगी ने लालजी टण्डन (Lalji Tandon) को याद करते हुए, उनकी यादों को ताज़ा किया। उन्होंने कहा कि आज भले वो भौतिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी स्मृतियां हमारे बीच हमेशा रहेंगी।

अनूप जलोटा ने बांधा समां

कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री अनूप जलोटा (Anup Jalota Bhajan) के मशहूर भजनों से हुई। अनूप जलोटा ने अपनी मधुर आवाज में ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन...। कौन कहता है भगवान आते नहीं, तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं...भक्ति के ऐसे तमाम भजनों को सुनकर श्रोता मानो मंत्रमुग्ध हो गए।

दीप प्रज्ज्वलित करते सीएम योगी (फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

'बाबूजी हमारे अभिभावक थे'

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने लालजी टण्डन के बारे में बात करते हुए बताया कि बाबूजी को पार्टी के हर इंसान के बारे में जानकारी होती थी। उन्हें सबका चरित्र, आचरण पता मालूम होता। उन्होंने कहा कि मैं जब सांसद था, तो लखनऊ मेल से उनके साथ जाता था। उस वक़्त वह जब पास बैठते थे, तब सभी के बारे में कुछ न कुछ ज़रूर बताते। बाबू जी हमारे अभिभावक थे। हर बात बेबाकी से कह देते थे।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

इन्हें मिला सम्मान

मुख्यमंत्री योगी ने 'लाल जी टण्डन शिखर सम्मान' से पूर्व लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.सी. वर्मा, सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. मंसूर हसन और मशहूर साहित्यकार पद्मश्री डॉ. विद्याबिन्दु सिंह को सम्मानित किया। वहीं, सुप्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल और कार्टूनिस्ट हरि मोहन वाजपेयी 'माधव' को 'लाल जी टण्डन कला संस्कृति पुरस्कार' से नवाजा गया। जबकि, समाज में अच्छा कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं 'उम्मीद', 'एक कोशिश ऐसी भी', 'स्वच्छ पर्यावरण प्रोत्साहन आन्दोलन सेना' और 'पॉवर विंग फाउन्डेशन' को को 'लाल जी टण्डन सामाजिक सेवा पुरस्कार' दिया गया।

(फोटो- आशुतोष त्रिपाठी, न्यूजट्रैक)

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व केशव मौर्य, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, मेयर संयुक्ता भाटिया और प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ उत्तर से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा किया गया। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News