सीएम योगी की पंचूर यात्रा रही कुछ ऐसी, कभी मां को देख हुए भावुक, तो कभी बच्चों के साथ दिखे मशगूल

CM Yogi Uttarakhand Visit: यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गांव पहुंचे थे और अपनी मां से मिले।

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-05-04 22:12 IST

CM Yogi Visit Uttarakhand: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरा (CM Yogi Uttarakhand tour) बुधवार को समाप्त हो गया। सीएम योगी मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं, लेकिन इसबार उनका ये दौरा मीडिया में छाया रहा। दरअसल, यूपी के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने गांव पहुंचे थे और अपनी मां से मिले। इतना ही नहीं योगी इस बार अपने पैतृक घर में परिजनों के साथ रूके भी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्यास धारण करने के 28 साल बाद अपने घर में पहली बार ठहरे थे। यही वजह है कि ये दौरा काफी सुर्खियों में रहा।

भतीजे के मुंडन में शामिल हुए योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने भतीजे अनंत बिष्ट के मुंडन संस्कार में शामिल हुए। अनंत सीएम योगी के सबसे छोटे महेंद्र सिंह बिष्ट (Mahendra Singh Bisht) का बेटा है। मुंडन संस्कार का कार्यक्रम पौढ़ी गढवाल स्थित उनके पैतृक गांव पंचूर में ही रखा गया था। मुंडन के समय़ अनंत पैर पटक –पटक कर रोने लगा, यह देख सीएम योगी मुस्कुराए और अनंत से ढोल की धुन पर डांस करने के लिए कहा। इस दौरान योगी परिजनों से उसे तंग न करने को कहते रहे।

गांव में की सुबह की सैर

इससे पहले अपने पैतृक गांव में लंबे अरसे बाद रात गुजराने वाले योगी बुधवार सुबह अपने परिवार के बच्चों के साथ गांव के पहाड़ी रास्तों पर सुबह की सैर करने निकल पड़े। वह पहाड़ों में बने रास्तों में चलते चलते बच्चों से बातचीत करते नजर आए और पीछे उनके साथ पूरा काफिला था। मंगलवार को पंचूर पहुंचे यूपी सीएम से मिलने कई दूर – दूर के रिश्तेदार आए थे। योगी ने सभी से कुशलक्षेम पूछा। उनकी ब़ड़ी बहन शशि पायल ने बताया कि वो लोग योगी आदित्यनाथ को अपने बीच पाकर काफी खुश हैं।

पांच साल बाद लिया मां का आर्शीवाद

लंबे अरसे बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे सीएम योगी अपनी मां को देख भावुक हो गए। मां सावित्री देवी के पांव छूकर उन्होंने आर्शीवाद लिया। मां ने योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आर्शीवाद दिया। मां –बेटे के मुलाकात का ये क्षण बिल्कुल भावुक कर देने वाला था। बेटे को काफी दिन बाद देखकर योगी की मां सावित्री देवी काफी खुश नजर आई थीं। सीएम योगी भी इतने अरसे बाद अपनी मां से मुलाकात के बाद काफी दिखे। दोनों ने एक दूसरे से खूब बातें की और पुराने दिनों को याद किया।

बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड दौरे के क्रम में अपने दिवंगत गुरू महंत अवैद्यनाथ (Mahant Avaidyanath) की की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान अपने गुरू को याद करते हुए यूपी सीएम भावुक हो गए। उन्होंने कहा, आज मुझे अपने गुरूओं का सम्मान करने का मौका मिला। मैं 35 साल बाद अपने शिक्षकों से मिल रहा हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं माता-पिता और गुरु अवेद्यनाथ की वजह से हूं। सीएम योगी ने कहा कि गुरु अवेद्यनाथ का जन्म यहां कांडी गांव में हुआ था, मगर वो 1940 के बाद से यहां कभी नहीं आ पाए।

Tags:    

Similar News