CMO की चिट्ठी भी बेअसर, किसी अस्पताल ने नहीं किया मरीज को भर्ती, भटकता रहा दर-बदर

हाथरस से मथुरा के लिए सीएमओ द्वारा कोविड-19 उपचार हेतु मथुरा के एम कोविड सेंटर के लिए एक मरीज को रेफर कर दिया।

Reporter :  Nitin Gautam
Published By :  Roshni Khan
Update:2021-04-23 15:22 IST

मथुरा का मामला (फोटो- सोशल मीडिया)

मथुरा: मथुरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात हाथरस से मथुरा के लिए सीएमओ द्वारा कोविड-19 उपचार हेतु मथुरा के एम कोविड सेंटर के लिए एक मरीज को रेफर कर दिया।जिसमें सीएमओ हाथरस ने मथुरा सीएमओ के लिए पेशेंट को भर्ती करने के लिए रेफर किया था।

देर रात्रि परिजन मरीज को लेकर केएम मेडिकल कोविड सेंटर पहुंचे, तो उपचार देने के बजाय मना कर दिया। वही परिजन इधर से उधर भटक रहे हैं एवं मथुरा सीएमओ से गुहार लगाई है कि पेशेंट की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है, मरीज को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है।

एंबुलेंस में ही ऑक्सीजन थोड़ी बची है जिसे तुरंत भर्ती किया जाए। पूरे देश में ऑक्सीजन संकट से आपातकाल जैसे हालात हो गए हैं। निजी अस्पतालों में एवं कोविड-19 पर ऑक्सीजन की भारी दिक्कत हो रही है। जिसकी वजह से मरीजों को इधर से उधर भागना पड़ रहा है। इस विषय में पेशेंट के परिजन ने जानकारी दी है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News