डिग्री कालेजों में शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार को एक और मौका मिला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को डिग्री कॉलेजों में विज्ञापन संख्या 46 के तहत शिक्षक भर्ती पूरी करने के लिए एक और मौका प्रदान किया है। साथ ही आदेश का पालन न होने पर उन्हें अगली सुनवाई पर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

Update: 2019-07-19 17:51 GMT

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को डिग्री कॉलेजों में विज्ञापन संख्या 46 के तहत शिक्षक भर्ती पूरी करने के लिए एक और मौका प्रदान किया है। साथ ही आदेश का पालन न होने पर उन्हें अगली सुनवाई पर उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें…कर्नाटक: कुमारस्वामी सरकार का गिरना तय, राज्यपाल ने कहा- आप खो चुके हैं बहुमत

यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने मो शकील खान की अवमानना याचिका पर दिया है। अवमानना याचिका के अनुसार हाईकोर्ट के निर्देश के बावजूद शिक्षक भर्ती पूरी नहीं की जा रही है। कोर्ट ने इस बाबत उच्चशिक्षा निदेशक से जवाब भी मांगा था। सुनवाई के दौरान अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता संजय कुमार सिंह ने अनुपालन के लिए दो माह का समय मांगा।

यह भी पढ़ें…सुप्रीम कोर्ट से बोली सरकार, दुनिया में शरणार्थियों की राजधानी नहीं बन सकता भारत

उन्होंने कोर्ट को बताया कि उच्च शिक्षा निदेशालय में इस समय निदेशक का पद रिक्त है। संयुक्त शिक्षा निदेशक बतौर कार्यवाहक निदेशक यह दायित्व निभा रहे हैं। कोर्ट ने सरकारी वकील की मांग नामंजूर करते हुए कहा कि इतना समय नहीं दिया जा सकता। साथ ही मामले में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को पक्षकार बनाने का निर्देश जारी करते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

Tags:    

Similar News