Kisan Mahapanchayat: मथुरा में बोले किसान नेता, सरकार भुगतेगी खामियाजा
दिल्ली में चल रहे आंदोलन धार देने के लिए नौहझील क्षेत्र के किसान संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया है। इस दौरान कानून व्यवस्था शान्तिंपूर्ण बनाये रखने के लिए डीजी सतीश गणेश इस पूरी महापंचायत की मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।
मथुरा: जिले के नौहझील क्षेत्र के मोरकी इंटर कॉलेज में भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल के संयुक्त तत्वाधान ने किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस महापंचायत में करीब 120 गांव के किसानों को बुलाया गया है। इस पंचायत के जरिए कृषि सुधार कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। महापंचायत पर पुलिस की पैनी नजर है।
मथुरा में महापंचायत
तीन कृषि कानून को लेकर अब मथुरा के किसानों ने भी कमर कस ली है। दिल्ली में चल रहे आंदोलन धार देने के लिए नौहझील क्षेत्र के किसान संगठनों ने महापंचायत का आयोजन किया है। इस दौरान कानून व्यवस्था शान्तिंपूर्ण बनाये रखने के लिए डीजी सतीश गणेश इस पूरी महापंचायत की मॉनिटरिंग कर रहे हैं । एसएसपी गौरव ग्रोबर व डीएम नवनीत चहल भी एक्सप्रेसवे पर भ्रमण कर रहे है।
यह भी पढ़ें: 2 मिनट थम गया लखनऊ, अटल चौराहे पर बापू को सबने ऐसे दी श्रद्धांजलि
‘किसानों का विश्वास बनाए रखें सरकार’
महापंचायत के बारे में किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा प्रधान ने कहा की शिष्टाचार तरीके से वह इस पंचायत को आयोजित कर रही है। साथ ही राकेश टिकट के साथ हुई बदसलूकी पर इस महापंचायत में निर्णय लिया जाएगा। बुद्धा सिंह ने कहा कि सरकार हमारी है हमने इसको चुना है । बुद्धा सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से आह्वान किया कि हठधर्मिता छोड़ किसानों की आवाज को पहचाने ,दर्द को पहचाने जो किसान चाह रहे है, उसे पूरा करें। आप पर विश्वास है उसे बना कर रखें अन्यथा किसी भी स्थिति में हालात खराब हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अभी तो महापंचायत हो रही है, गाँव-गाँव पंचायत होंगी और सरकार को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा।
देखें वीडियो...
[video data-width="640" data-height="384" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/Mahapanchayat-2.mp4"][/video]
रिपोर्ट- नितिन गौतम
यह भी पढ़ें: Shamli News: बड़ी लापरवाही आई सामने, कूड़े में मिले 100 से ज्यादा आधार कार्ड
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।