मेरठ जोन के सराहनीय कार्य जिसको जानकर आप भी करेंगे तारीफ़
मेरठ जोन की सहारनपुर पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए सहारनपुर के थाना मंडी के महंत मार्केट में हुई चोरी का खुलासा करते हुये 04 अभियुक्तों को 41,26,000/-रुपये नकद व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार।
मेरठ: मेरठ जोन की पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने एक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही भष्ट्राचार में लिप्त चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मेरठ जोन की सहारनपुर पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए सहारनपुर के थाना मंडी के महंत मार्केट में हुई चोरी का खुलासा करते हुये चार अभियुक्तों को 41,26,000/-रुपये की नकदी और अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया है।
ये भी देखें : वन्यजीव संरक्षण के लिए दाखिल जनहित याचिका पर अब 5 जुलाई को सुनवाई
जिसके संबंध में @adgzonemeerut द्वारा पुलिस पार्टी को 25 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया ।
वहीं दूसरी तरफ नोएडा पुलिस ने भष्ट्राचार में लिप्त पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कर नोएडा के चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिस कर्मी और कुछ महिलाओं समेत पंद्रह लोगों को ब्लैकमेलिंग में गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया।