मृतक मुसहरों के घर पहुंचे कमिश्नर, कमियों को देख अधिकारियों व ग्राम प्रधान को लगाई फटकार 

Update:2018-10-07 19:22 IST

गोरखपुर: कुपोषण और इलाज के अभाव में दो सगे मुसहर भाइयों की मौत के बाद एक अन्‍य 16 वर्षीय मुसहर युवक के टीबी रोग से ग्रस्‍त होने के बाद गाँव में पहुंचे गोरखपुर कमिश्‍नर अमित गुप्‍ता ने मुसहर बस्‍ती का दौरा किया। यहां कई कमियों को देख भड़के कमिश्नर ने शीघ्र सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का आदेश देते हुए कई लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

समाधान दिवस में शामिल हुए कमिशनर

कुशीनगर जनपद के दौरे पर आये गोरखपुर मंडल के मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने मुसहर बस्तियों का दौरा कर मुसहरों को मिलने वाले सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को जाना। सबसे पहले पडरौना कोतवाली के समाधान दिवस में शामिल हुए। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच र चुनावी बैठक की और मतदाता पुनरीक्षण कार्य के प्रगति से अवगत हुए।

बता दें कि पडरौना विकास खंड के जंगल खिरकिया स्थान गाँव के मुसहर बस्ती में बीते 14 सितम्बर को दो सगे मुसहर भाइयों की मौत कुपोषण और इलाज के अभाव में हो गई थी। इसके लगभग 20 दिन बाद एक और 16 वर्षीय मुसहर युवक की मौत हो गई। इस मुसहर बस्ती में पहुंचे मण्डलायुक्त ने आवास, बिजली, पानी , सड़क और नाली की स्थिति से अवगत होते ही तिलमिला गए और सम्बंधित अधिकारियों को बारी-बारी बुलाकर जमकर फटकार लगाई। उन्‍होंने इन समस्यायों का शीघ्र समाधान करने के बाद रिपोर्ट देने को कहा है।

गोरखपुर मण्डलायुक्त ने बताया कि कुशीनगर जनपद में आज मतदाता पुनरीक्षण कार्य के बारे में जानकरी लेने के बाद कोतवाली के समाधान दिवस में समस्यायों का समाधान कराया गया। सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने के लिए जनपद की कई मुसहर बस्तियों का भ्रमण किया। मौके पर देखा गया कि शासन द्वारा दी जाने वाले योजनाओं को पात्रो को दिया जा रहा है या नहीं। कोई वंचित तो नहीं है। जंगल खिरकिया में एक दूसरे टीवी मरीज की हालत देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि इस गाँव में जो भी टीवी के मरीज हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाकर समुचित इलाज किया जाये। इसके साथ ही साथ इनके खाने-पीने का भी ध्यान रखा जाये। कई कमियों को देख ग्राम प्रधान को डांट-फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो कानूनी कार्यवाई कि जाएगी।

Tags:    

Similar News