कंप्यूटर बाबा ने हजारों संतो के साथ की 'मन की बात', पास हुए ये 3 प्रस्ताव

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव कुम्भ 2019 में हजारो संतो ने महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने मन की बात कही जिसमे निष्कर्ष के तौर पर तीन प्रस्ताव पास हुए।;

Update:2019-02-04 18:41 IST

प्रयागराज: यहां कुम्भ मेले में आज कंप्यूटर बाबा ने हजारो संतो के साथ मन की बात में तीन मुख्य प्रस्ताव पास हुए मधय प्रदेश मंडपम में राम मंदिर को लेकर हजारो संतो ने अपने अपने ढंग से विचार रखकर मन की बात नामक कार्यक्रम में महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के संकलप को पूरा करने की कसम खाई।

ये भी पढ़ें— मौनी अमावस्या: इसी दिन ब्रहमा जी ने मनु-सतरूपा द्वारा सृष्टि का निर्माण आरम्भ किया था

विश्व के सबसे बड़े धार्मिक उत्सव कुम्भ 2019 में हजारो संतो ने महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने मन की बात कही जिसमे निष्कर्ष के तौर पर तीन प्रस्ताव पास हुए।

ये भी पढ़ें— कुंभ- संगम तक आने जाने के लिए एक ही मार्ग, श्रद्धालुओं को हुयी परेशानी

1. मंदिर नहीं बना पाने के लिए मोदी जी अयोध्या से सार्वजनिक माफ़ी मांगें।

2. 24 दिनों में अध्यदेश लाकर राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करें।

3. हिन्दू धर्म के देवी देवताओं पर जातिगत बातों को अपराध घोषित करे।

ये भी पढ़ें— दुर्लभ संयोग में अखाड़ों का शाही अंदाज में स्नान, बना रहा कौतूलह का विषय

Tags:    

Similar News