यात्रा के बहाने जमीन की तलाश, कांग्रेस के निशाने पर BJP, BSP और SP

Update: 2016-07-24 08:16 GMT

मुरादाबाद: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में गालियों की राजनीति की निंदा की है। जन चेतना यात्रा लेकर निकली पार्टी ने मुरादाबाद में बीजेपी और बीएसपी के साथ प्रदेश की सत्ताधारी सपा पर भी समाज में विभाजन की राजनीति करने का आरोप लगाया।

निशाने पर सभी दल

-'27 साल- यूपी बेहाल' नारे के साथ प्रदेश के दौरे पर निकली कांग्रेस ने बांटने वाली पार्टियों के खिलाफ एकता का संदेश लेकर चलने की बात कही है।

-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी, सपा और बसपा समाज को टुकड़ों में बांटने का काम कर रही हैं।

-राज बब्बर ने कहा कि इस यात्रा का मकसद शोषित और वंचित समाज के साथ आम लोगों को पार्टी से जोड़ना है।

-वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के साथ ही केंद्र की बीजेपी सरकार पर विफल होने का आरोप लगाया।

-कांग्रेस ने कहा कि यूपी और पूरे देश में कानून का राज नहीं है, जिससे अराजकता फैल रही है।

-गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचार पर पीएम मोदी चुप हैं, जिससे बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है।

-राज बब्बर से जब पूछा गया कि क्या प्रियंका अपनी ससुराल मुरादाबाद में प्रचार करेंगेी तो उन्होंने कहा कि सारा देश ही प्रियंका का घर है।

-एसी बस में सफर को लेकर किए गए सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि आप हमारे साथ चलिए हम एसी बंद करके यात्रा करेंगे

-मुरादाबाद जबर्दस्त स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करके यात्रा रामपुर के लिए रवाना हो गई।

Tags:    

Similar News