अयोध्या में कांग्रेस ने मनाई संत रविदास की जयंती और चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

महान संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती एवं देश के महान अमर सपूत क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में मनाई।

Update: 2021-02-27 15:51 GMT
अयोध्या में कांग्रेस ने मनाई संत रविदास की जयंती और चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि

अयोध्या: महान संत शिरोमणि रविदास (रैदास) की जयंती एवं देश के महान अमर सपूत क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में मनाई। सर्वप्रथम दोनों दिग्गजों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए गए तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संचालन जिला महासचिव बृजेश रावत ने किया।

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्या का बनारसी अवतार, लगाई ‘अड़ी’, मुंह में घुलाया पान

गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं ने दोनों देश के महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा भारत भूमि को युगों युगों से अनेक साधु-संत पीर फकीर ने जन्म लेकर कृतार्थ किया है। ऐसे ही महान संत शिरोमणि श्री रविदास(रैदास) जी हैं। इन्होंने अपने मन,कर्म तथा वचनों से समाज में फैले कुरीति स्वरूप जातिवाद,बड़े-छोटे का भेद को मिटाकर एकता का संदेश दिया आज उनकी जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा आजादी की लड़ाई में अपने सर्वस्व न्‍यौछावर करने वाले काकोरी घटना के महानायक अमर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद जी 90वीं पुण्यतिथि पर हम सभी देश के महान क्रांतिकारी नेता वीर सपूत को बारंबार नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

ये भी पढ़ें: महामना शिक्षण संस्थान में बोले जगद्गुरु रामभद्राचार्य- पूरा कश्मीर लेने का लक्ष्य

ये दिग्गज रहे मौजूद

जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ में बताया की आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,श्रम प्रकोष्ठ के एस पी चौबे,दिनेश यादव,राकेश यादव गुड्डू ,रामकुमार यादव,राजेश यादव ,डीएन वर्मा ,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,प्रदेश सचिव आशीष यादव,जिला महासचिव बृजेश रावत, जिला सचिव मोहम्मद अहमद टीटू, जिला महासचिव विजय पांडे,रामकरन बाबू,पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष मंसाराम यादव, व्यापार,प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दानिश जिया,शशि प्रकाश श्रीवास्तव,अनंतराम सिंह,फिरोज अंसारी ,नंद कुमार सोनकर,विकास मिश्रा, मुशीर खान, विशाल दुबे, सुनील कृष्ण गौतम,अरुण सोनकर, रवि सोनकर, वीरेंद्र सैनी,छेदीलाल सोनकर ,कमलेश सोनकर ,अर्जुन सोनकर,अमरजीत रावत,शिवम यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

Tags:    

Similar News