बलिया ही नहीं यूपी में अपराध से डर रहे हैं लोग, मुख्यमंत्री दें इस्तीफा : कांग्रेस

कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरीके से अपराध बढ़ चुका है कि अब तो मुख्यमंत्री को भी अपराध से डर लगने लगा है।

Update:2020-10-19 19:02 IST
बलिया ही नहीं यूपी में अपराध से डर रहे हैं लोग, मुख्यमंत्री दें इस्तीाफा : कांग्रेस (Photo by social media)

लखनऊ: बलिया में आपराधिक घटनाओं पर डरने वाला बयान देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। अपराध पर नियंत्रण के बजाय डरने वाले मुख्यमंत्री से जनता की रक्षा संभव नहीं है। भाजपा और योगी सरकार दोनों ही प्रदेश में अपराधियों का संरक्षण कर रहे हैं, इसी वजह से मुख्यमंत्री अपराधियों पर कार्रवाई करने में अक्षम हैं और डरने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Paytm क्रेडिट कार्ड: होंगी ढेर सारी सुविधाएं, यूजर्स हो जाएं तैयार

कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा

कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी ने सोमवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरीके से अपराध बढ़ चुका है कि अब तो मुख्यमंत्री को भी अपराध से डर लगने लगा है। मुख्यमंत्री जी आपने उत्तर प्रदेश में तीन सालों में यह क्या कर दिया कि पूरा प्रदेश अपराधियों से डर रहा है। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री इतना लाचार होगा, इतना बेबस होगा अपराध के आगे कि उनको अब कार्रवाई के बजाय अपराधियों से डर लगने लगा है। इससे ज्यादा कुछ भी अमर्यादित नहीं हो सकता है।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/10/VID-20201019-WA0015.mp4"][/video]

अपराधी उत्तर प्रदेश से डरकर बाहर चले जाएंगे या सलाखों के पीछे होंगे

मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि अपराधी उत्तर प्रदेश से डरकर बाहर चले जाएंगे या सलाखों के पीछे होंगे। अब क्या हुआ पिछले तीन सालों में यह कैसा जंगलराज फैला दिया उत्तर प्रदेश में कि अब मुख्यमंत्री को ही डर लगने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो उन्हें तुरंत पद से इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस लौट जाना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश का शासन चलाना उनके वश का नहीं है। उन्हें उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:या देवी सर्व भूतेषुः प्रवासी माँ में जीवंत, कोरोना काल में महिलाओं का योगदान

उत्तर प्रदेश में भयावह स्थिति है। कोई भी दिन नहीं जाता जब उत्तर प्रदेश में हत्या, बलात्कार जैसी जघन्य वारदात को अंजाम नहीं दिया जाता हो। भाजपा और योगी के रहते अब उत्तर प्रदेश में लोगों के जान-माल की सुरक्षा नहीं हो सकती है क्योंकि इनके शासन में पक्षपात किया जा रहा है। सरकार में बैठे लोग ही अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं और अपराधियों का खुला संरक्षण कर रहे हैं। हाथरस से लेकर बलिया तक सरकार और उसका प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अपराधियों के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।

अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News