बनारस में कांग्रेस सांसद के बिगड़े बोल, बीजेपी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
सुरेश नारायण धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।वायरल वीडियो के मुताबिक, सांसद के समर्थक यूपी विधानसभा चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे।
वाराणसी: हाल के सालों में कई बार ऐसा देखने को मिला ज़ब सियासत की मर्यादा टूटती नजर आई। राजनेताओं ने अपनी जहरीली जुबान से न सिर्फ राजनीति की गरिमा को कम किया बल्कि आम जन मानस को भी सोचने पर मजबूर किया। ताजा मामला जुड़ा है महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धानोरकर से, जिन्होंने अपने एक बयान से राजनीति को शर्मसार कर दिया। वाराणसी दौरे पर आए महाराष्ट्र के कांग्रेस सांसद सुरेश नारायण धानोरकर ने सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पड़ी की। होटल में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के खिलाफ हरामखोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। उनकी इस टिप्पड़ी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:Budget 2021: 9.5% तक पहुंचा GDP, वित्त मंत्री ने 6.8% होने तक की जताई उम्मीद
AIMIM को लेकर भी दिया विवादित बयान
सुरेश नारायण धानोरकर महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।वायरल वीडियो के मुताबिक, सांसद के समर्थक यूपी विधानसभा चुनाव में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के चुनाव लड़ने की बात कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस सांसद ने बीजेपी को हरामखोर जैसे शब्दों से नवाजते हुए कहा कि सभी को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार है, लेकिन देश की परिस्थितियों के हिसाब से सबको चलना चाहिए।
देश बच गया तो तुम्हारी पार्टी बढ़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि देश बचाने के लिए डिवाइड ऐंड रूल ठीक नही है। पहले इसको निपटाए फिर आगे सोचे तो ठीक है। दरअसल कांग्रेस सांसद अपने समर्थकों से बातचीत में ओवैसी को ये नसीहत दे रहे थें। कांग्रेस सांसद ने ये भी दावा किया था कि ओवैसी उनके अच्छे मित्र हैं, उन्होंने ये बातें उनसे भी कही है।
ये भी पढ़ें:चुनावी राज्यों का बजट: सरकार ने दी बड़ी सौगात, राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मेट्रो तक
देखी गंगा आरती, किया दर्शन पूजन
कांग्रेस के सांसद सुरेश नारायण धानोरकर शनिवार को निजी दौरे पर काशी आए थे। शनिवार को वे अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में शामिल हुए थे। आरती के अलावा उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया था।फिर वाराणसी के एक होटल में कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जहां उनके विवादित बोल सामने आए।
रिपोर्ट- आशुतोष सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।