Hardoi News:ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर, भीषण सड़क हादसे में दो की मौत

Hardoi News: हरदोई में एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में ज़ोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-01-25 15:11 IST

कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी जोरदार टक्कर

Hardoi News: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस व उपसंभागीय परिवाहन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहता है। समय-समय पर गोष्ठी कर वाहन स्वामियों व चालकों को वाहन संबंधित जानकारियां देकर जागरूक किया जाता है। फिर भी हरदोई में सड़क हादसें रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हरदोई में बुधवार सुबह एक ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में ज़ोरदार टक्कर हो गई।
इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। वहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसको मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

चीनी मिल से लौट रहे थे

मामला पिहानी थाना क्षेत्र के जहानिखेड़ा के राज्यमार्ग का है जहां थाना मैगलगंज जनपद औरंगाबाद निवासी ऊवेश पुत्र सलीम उल्ला, फ़ैज़ी पुत्र सलीम ख़ान व मुन्नू पुत्र सलीम ख़ान अजबापुर चीनी मिल से गन्ना आपूर्ति कर वापस लौट रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऊवेश व फ़ैज़ी की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मुन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही पिहानी कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ पहुँचे और घायल को पसिगवा सीएचसी में भर्ती कराया वहीं दोनों मृतकों के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वेणी माधव त्रिपाठी ने बताया की यह ट्रैक्टर- ट्राली अजबापुर चीनी मिल से गन्ना आपूर्ति कर वापस जा रही थी तभी एक कंटेनर के टक्कर मारने से यह हादसा हुआ है। कंटेनर चालक मौके से फ़रार हो गया है। कंटेनर चालक की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे है कंटेनर को जप्त किया गया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

Tags:    

Similar News