नोएडा से बड़ी खबर: शहर सिग्नेचर की बिल्डिंग जल्द बनेगी कंनवेंशन एंड हैबीटेट सेंटर
सेक्टर-94 में एक लाख वर्ग मीटर में नोएडा कंनवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर का निर्माण होने जा रहा है। जो शहर में आकर्षण का केंद्र होगा।;
नोएडा: सेक्टर-94 में एक लाख वर्ग मीटर में नोएडा कंनवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर का निर्माण होने जा रहा है। जो शहर में आकर्षण का केंद्र होगा। यह नोएडा प्राधिकरण की सिग्नेचर बिल्डिंग होगी, जिसका मॉडल तैयार करवाकर सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में रख दिया गया है। यह आने जाने वालों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
ये भी पढ़ें:कोरोना मरीज का शव बदला: अंतिम संस्कार से पहले खुलासा, DM ने दिया ये आदेश
बता दें कि इस परियोजना को निर्माण कंसलटेंट कंपनी की ओर से तैयार किया गया है, जिसने नोएडा में गेल बिल्डिंग का डिजाइन तैयार किया है।
इसके अलावा देश ही नहीं, बल्कि दुबई के तमाम बिल्डिंगों का डिजाइन तैयार कर चुकी है। इसका निर्माण कार्य शुरू कर जल्द शुरू करा दिया जाएगा, जिसके लिए प्राधिकरण कोरोना काल से पहले एक बार टेंडर जारी कर चुका है, लेकिन कंपनी नहीं आने से अब दोबारा 435 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है।
जिससे सर्विल वर्क शुरू कराया जा सके। शहर को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। मास्टर प्लान 2031 के तहत 25 लाख की आबादी के लिए सेक्टर-94 के भूखंड संख्या-4 व 5 नोएडा कंनवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर का निर्माण किया जाना है। यानी कुल 97 हजार वर्गमीटर पर इसका निर्माण होगा। सेक्टर-94 के ले आउट प्लान के मुताबिक भूखंड का भू-प्रयोग व्यवसायिक है। ऐसे में भू-प्रयोग को देखते हुए योजना के डिजाइन के एक भाग को मिश्रित भू-उपयोग के अंतर्गत रखा गया है।
परियोजना को पांच भागों में बांटा गया है।
भाग-1 को वेस्ट ब्लॉक जिसमें कुल 21,659 वर्गमीटर क्षेत्र, भाग-2 सेंट्रल ब्लॉक इसमें 12,924 वर्गमीटर व भाग-3 को ईस्ट ब्लॉक इसको 15,691 वर्गमीटर में बांटा गया है। इसके अलावा भाग-4 होटल के लिए होगा इसके लिए 1980 वर्गमीटर जमीन आरक्षित की गई। वहीं, हैबिटेट सेंटर के लिए 1980 व कंनवेंशन सेंटर के लिए 42,766 वर्गमीटर जमीन आरक्षित की गई। ऐसे में कुल भूमि मूल्य करीब 1542 करोड़ रुपये आंका गया है। ऐसे में सलाहकर कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तीन मिश्रित भूखंड व होटल विक्रय से लगभग 1300 करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं। ऐसे में नोएडा कंनवेंशन एंड हैबिटेट सेंटर के लिए 42,766 वर्गमीटर जमीन है।
ये भी पढ़ें:अभी-अभी रिया पर बड़ी खबर: सुशांत केस का फैसला कल, गिरफ्तारी तय है
परियोजना का प्रारूप
-मिक्स लैंड पर बनाई जाने वाली इमारत के टॉप फ्लोर का प्रयोग आवासीय के लिए किया जाएगा।
-2050 और 750 सिटिग क्षमता के ऑडिटोरियम
-150 कमरों का एक होटल
-आर्ट गैलरी का निर्माण
-ओपन एयर थियेटर
-पाîकग व्यवस्था के लिए कांप्लेक्स
-मेट्रो के जरिये सीधे प्रवेश की व्यवस्था
-रिस्टार्ट, प्रदर्शनी के अलावा अलग से एक्टिविटी एरिया का निर्माण
यह है खासियत
-समस्त सामान्य एवं क्षेत्रों में एलइडी लाइट का प्रयोग किए जाने का प्रावधान।
-हरित भवन सर्टिफिकेशन प्राप्त किया जाना प्रस्तावित है।
-लगभग .5 मेगावाट सोलर पावर जनरेट किया जाना प्रस्तावित है।
-परियोजना को स्मार्ट बिल्डिंग कांसेप्ट के जरिये विकसित किया जाएगा।
-परियोजना परिसर में लोगों का आवागमन स्मार्ट कार्ड के माध्यम से संचालित किया जाना।
-रेस्टोरेंट व होटल ब्लॉक के लिए सोलर वाटर हीटर व सोलर वाटर गीजर का प्रावधान रखा गया है।
-संपूर्ण ब्लॉक की विद्युत खपत 6000 केवी है।
-वाणिज्यिक होने के कारण सौ फीसद पावर बैकअप के लिए गैस जनरेटर का प्रस्ताव।
-विद्युत वाहनों के लिए चाîजग प्वाइंट भी प्रस्तावित किया गया है।
-भवनों को शत प्रतिशत वातानुकूलित रखा गया है।
-ऑटोमेटिक पाîकग विद इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले के साथ।
-नये नियम के तहत भवन में फायर फाइटिग का प्रावधान।
-परियोजना स्थल को मेट्रो कॉरिडोर से जोड़ना।
-परियोजना का पूरा डिजाइन तैयार है, प्राधिकरण कार्यालय पर लगाया गया है। यह नोएडा की सिग्नेचर बिल्डिंग होगी।
-विजय कुमार रावल, वरिष्ठ प्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण
ब्लाक क्षेत्रफल एफएआर (स्कायरसेमी)
हैबीटेट सेंटर 1980.00 35,000
कंवेंशन सेंटर 42,766.00 27,088
कुल 97,000 4,14,068
ये भी पढ़ें:कोरोना पर ताजा रिपोर्ट: रोगी में 1 हफ्ते बाद संक्रमण फैलाने की क्षमता घटने लगती है
सिविल कार्य
ब्लाक तलों की संख्या प्रयोग ग्राउंड से ऊचाई फेज
कंवेंशन ब्लाक ए3बी+जी+4 पाकिंग, प्री फंशन एरिया 33 1
बेंकट हॉल, आडिटोरियम
कांफ्रेंस हॉल, लॉन
हैबिटेट ब्लाक 3बी+जी+2एस+29 पार्किंग, फूड कोर्ट, आर्ट गैलरी 143 1
वेटिंग लॉज, वर्कशॉप, स्पेस
क्लब, जिम ,स्वीमिंग पूल
दीपांकर जैन, नोएडा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App