झांसी का कोरोना सेनानी: सम्मान पत्र एवं मैडल देकर किया गया सम्मानित

आज तक लगभग 12300 से अधिक कोरोना वॉरीयर्स को मैडल व सम्मान पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया जा चुका है और यह सिलसिला आगे भी अपने लक्ष्य 21000 होने तक जारी रहेगा।

Update:2020-05-29 17:16 IST

झाँसी: रानी झांसी फाउंडेशन एवं जिला जनकल्याण महासमिति झांसी के तत्वावधान में विगत अप्रैल माह से वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपना फर्ज निभा रहे सफाई कर्मचारियों, नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सकगंण, मीडिया के बंधुवर, समाचार पत्र वितरकों सहित एन सी सी के छात्रों को कोरोना सेनानी मानते हुए उनका उत्साह वर्धन किया जा रहा है ।

प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री ने इन कोरोना वॉरियर्स के उत्साहवर्धन का आवहान किया, जिससे प्रेरित होकर जिला जनकल्याण महासमिति झांसी व रानी झांसी फाउंडेशन झांसी सहित ललितपुर, जालौन ,हमीरपुर और बांदा मे समिति के कार्यकर्ताओं एंव गणमान्य व सजग नागरिकों के सहयोग से एक मुहिम चलाकर इन कोरोना वॉरियर्स को कोविड -19 का सेनानी मानते हुए सम्मानित किया जा रहा है।

जानिये पूरी कहानी

प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाये बेहतर बनाने के लिए जहाँ एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे है तो वही दूसरी और प्रदेश के कई जिलों से मिल रही अव्यवस्थाओ की सूचना से काफी नाराज भी है। जिसके बाद आज झाँसी में उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सुरेश खन्ना ने झाँसी मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। सुरेश खन्ना ने मेडिकल कॉलेज के इमर्जेंसीय वार्ड में भर्ती मरीजो से उनका हाल जाना और वहां की व्यवस्ताओ के बारे में भी जाना।

इस दौरान एक मरीज ने मेडिकल कॉलेज में हो रही परेशानियों के बारे में शिकायत की जिसके बाद मंत्री जी ने मेडिकल स्टाफ को फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा। इसके बाद मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ साधना कौशिक दूरी बनाती नज़र आई। शायद यही वजह थी कि मंत्री जी का गुस्सा जो सामने आया उस पर ही निकल गया।

अब तक 12300 से अधिक कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

आज तक लगभग 12300 से अधिक कोरोना वॉरीयर्स को मैडल व सम्मान पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया जा चुका है और यह सिलसिला आगे भी अपने लक्ष्य 21000 होने तक जारी रहेगा।सम्मानित होने वाले कोरोना सेनानी को आरोग्य सेतु एप डाऊन कराने के साथ ही शासन प्रशासन की सभी गाईड लाईन के पालन करने व इसका प्रचार करने के लिए संकल्प दिलाया जाता है ।

जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को किया सम्मानित

अभियान संयोजक महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद झांसी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा सटा होने के कारण यहाँ से प्रवासी मजदूरों का पलायन हो रहा था जिससे यहां संक्रमण फैलने का खतरा बहुत अधिक था । जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने अपने फर्ज का निर्वहन बखूबी किया जिससे प्रेरित होकर जिला जनकल्याण महासमिति झांसी एंव रानी झांसी फाउंडेशन झांसी ने आज इनका उत्साहवर्धन करते हुए कोरोना सेनानी का सम्मान पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया।उत्साहवर्धन करने वालों में मुख्य रूप से सतीश उपाध्याय, मनोज अग्रवाल,जितेंद्र गुर्जर ,शिवाली अग्रवाल और रंजना उपाध्याय रहीं।

रात दिन कार्य कर रहे कोरोना सेनानी

डॉ जितेंद्र तिवारी ने बताया कोरोना वारियर्स किसी भी क्षेत्र में हो रात-दिन कार्य करके अपना फर्ज निभा रहे है । साथ ही लोगो को इस महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए हर एक प्रयास कर रहे है ।

ऐसा होगा Lockdown-5.0: जारी हुए दिशा-निर्देश, इस बार मिलेगी इनमें छूट

भारतीय रेल भी कर रही सेवा

वहीँ दूसरी ओर भारतीय रेल देश भर में प्रतिदिन कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।ताकि प्रवासी अपने घर जा सके ।यह देखा जा रहा है कि कुछ ऐसे लोग भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं जो पहले से ही ऐसी बीमारियों से पीड़ित हैं जिनसे कोविड़-19 महामारी के दौरान उनके स्वास्थ्य को खतरा बढ़ जाता है। यात्रा के दौरान पूर्व ग्रसित बीमारियों से लोगों की मृत्यु होने के कुछ दुर्भाग्यपूर्ण मामले भी मिले हैं।

नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री: शोक में डूबी पार्टी, अस्पताल में तोड़ा दम

बीमार लोग न करे रेल यात्रा

ऐसे कुछ लोगों की सुरक्षा हेतु रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेश क्रमांक 40-3/2020-DM-l(A) के तहत बताता है की पूर्व ग्रसित बीमारी (जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्करोग, कम प्रतिरक्षा) वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक अत्यंत आवश्यक ना हो रेल यात्रा करने से बचें।

यात्री रेल हेल्पलाइन नंबर 138 व 139 पर मांग सकते है मदद

कई नागरिक इस समय रेल यात्रा करना चाहते हैं एवं उनको निर्बाध रूप से रेल सेवा मिलती रहे, इसके लिए भारतीय रेल चौबीस घंटे,सातों दिन कार्य कर रहा है। पर यात्रियों की सुरक्षा रेलवे की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसके लिए सभी देशवासियों का सहयोग अपेक्षित है।किसी भी कठिनाई या आकस्मिकता पड़ने पर भारतीय रेल हेल्पलाइन नम्बर 138 व 139 पर संपर्क कर सकते है।

रिपोर्टर - बी के कुशवाहा, झाँसी

ममता बनर्जी ने किया बड़ा एलान- बंगाल में 8 जून से सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे

Tags:    

Similar News