एटा जिले में दो युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पताल में करते हैं काम

कोरोना की पुष्टि के आधार पर उनके परिजनों को भी क्वारंटाइन कर जांच की करवाई जा रही है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जलेसर क्षेत्र के गांव और दूसरा अलीगंज कस्बा का रहने वाला है। ये लोग आगरा के एक निजी अस्पताल में काफी समय से नौकरी कर रहे थे।

Update: 2020-04-11 13:15 GMT

एटा: जनपद के अलीगंज व जलेसर के मूल निवासी दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों आगरा के एक निजी अस्पताल में नौकरी कर रहे थे। दो दिन पहले जांच के दौरान कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों का इलाज आगरा चल रहा है।

निजी अस्पताल में करते थे काम

कोरोना की पुष्टि के आधार पर उनके परिजनों को भी क्वारंटाइन कर जांच की करवाई जा रही है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जलेसर क्षेत्र के गांव और दूसरा अलीगंज कस्बा का रहने वाला है। ये लोग आगरा के एक निजी अस्पताल में काफी समय से नौकरी कर रहे थे।

अस्पताल में कुछ लोगों के संक्रमित पाए जाने पर पूरे अस्पताल स्टाफ की जांच कराई गई। जिसमे इन दोनों की भी जांच हुई। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को ही पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद गुरुवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को यह जानकारी मिलते ही एटा में भी खलबली मच गई।

ये भी देखें: चिनहट के एक गांव में खादी के कपड़े का मास्क बनाती महिलाएं, देखें तस्वीरें

परिजनों को भी संक्रमण होने की आशंका

बीते एक माह में यदि यह लोग घर आए होंगे तो अन्य लोगो को भी संक्रमण हो सकता है। इसीलिए जलेसर निवासी युवक के गांव में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर वहां से उसके छह परिजनों को सीएस हॉस्पिटल स्थित क्वारंटाइन सेंटर ला कर रखा गया है । वहीं, अलीगंज के युवक के पिता को भी क्वारंटाइन सेंटर लाकर भर्ती कराया गया है। हालांकि, दोनों के ही परिजनों का कहना है कि लंबे समय से ये लोग घर नहीं आए हैं।

इसके अलावा अवागढ़ क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक अन्य युवक भी अस्पताल में नौकरी करता है। उसको भी जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसका कहना है कि उसनें 21 मार्च को नौकरी छोड़ दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग किसी तरह का खतरा मोल न लेते हुए उसकी जांच करा रहा है।

ये भी देखें: रतन टाटा इस बात पर हुए बेहद गुस्सा, बोले- फौरन लगाओ उस आदमी का पता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय अग्रवाल ने बताया जनपद में अब तक 51 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है जिनमें से 19 लोगों के सैंपल जांच हेतु भेजे गये है।

Tags:    

Similar News