अनोखी शादी: पुलिस ने थाने में ही रचवा दी शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान

लॉकडाउन के बीच पुलिस की सहमति के साथ धीना थाना में स्थित मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ शादी संपन्न हुई। इस शादी की खास बात ये रही कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।;

Update:2020-04-21 16:03 IST
अनोखी शादी: पुलिस ने थाने में ही रचवा दी शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान

चंदौली: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन को लागू किया गया है। इस दौरान सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। इसके अलावा लॉकडाउन के चलते सभी तरह के आयोजनों को स्थगित या रद्द कर दिया गया है। इसके बावजूद महुजी गांव निवासी अनिल यादव ने थाने में शादी कराई है। पुलिस की सहमति के साथ धीना थाना में स्थित मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ शादी संपन्न हुई। इस शादी की खास बात ये रही कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।

यह भी पढ़ें: बिजनेसमैन रतन टाटा ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए इनको ठहराया जिम्मेदार

पुलिस ने थाने में ही रचवाई शादी

दरअसल, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए पुलिसकर्मी जुटे हुए हैं। साथ ही इस दौरान लोगों के घरों से बाहर निकलने पर कड़ी कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन इस संकट की परिस्थितियों में पुलिस ने संवेदनशीलता का भी परिचय दिया है। धीना पुलिस ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए युवक और युवती की शादी थाने में ही करवाई।

20 अप्रैल को तय थी शादी

दरअसल, महुंजी गांव निवासी अनिल यादव और गाजीपुर के कानुपुर निवासी ज्योति की शादी सोमवार 20 अप्रैल को तय थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से शादी टलती हुई नजर आ रही थी। ऐसे में अनिल यादव ने धीना पुलिस के पास शादी की अनुमति देने के लिए गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: कोरोना बना खलनायक: मिलने नही दे रहा दो दिलों को, ऐसे हो रहे लोग एक दूसरे से दूर

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल

जिसके बाद प्रशासन ने थाने में ही युवक और युवती की शादी कराने की योजना बनाई। फिर सोमवार को थाने में स्थित शिव मंदिर पर उसी तारीख पर दोनों की शादी कराई गई। इस दौरान पूरी शादी में दूल्हा-दुल्हन ने मास्क पहने रखे। इसके अलावा परिजनों और पुलिस अधिकारियों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।

फिजूलखर्ची रोकने का भी एक सबक है ये शादी- ASP

शादी के दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार, एएसपी प्रेमचंद, सीओ जगत कनौजिया, थानाध्यक्ष धीना राजेश कुमार मौजूद रहे और दोनों को आशीर्वाद दिया। शादी के बारे में एएसपी ने कहा कि ये शादी लोगों के लिए फिजूलखर्ची रोकने का भी एक सबक है। ये विषय लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में हड़कंप: इमरान खान तक पहुंचा कोरोना, अब जल्द हो सकते हैं क्वारनटीन

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News