बिजनौर: अपर जिला जज राजू प्रसाद का निधन, कोरोना को दे चुके थे मात फिर...
Coronavirus: कोरोना के चलते आज बिजनौर में तैनात अपर जिला जज राजू प्रसाद की मौत हो गई।
Coronavirus, बिजनौर: जिले में कोरोना के चलते आज बिजनौर में तैनात अपर जिला जज राजू प्रसाद (Raju Prasad) की मौत हो गई। एडीजे राजू प्रसाद का 26 अप्रैल को अपना कोरोना जांच कराया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद एडीजे का उपचार चल रहा था और वह सही होकर अपने घर पर वापस आ गए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिजनौर विजय कुमार गोयल के अनुसार, एडीजे राजू प्रसाद स्वस्थ हो गए थे और आज सबेरे घर से मॉर्निंग वॉक के लिए भी गए थे। घर लौटने के बाद उनको सांस लेने में तकलीफ हुई। तो उन्हें उपचार के लिए एल-2 हॉस्पिटल पुलकित मेमोरियल ले जाया जा रहा था। अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही एडीजे राजू प्रसाद ने दम तोड़ दिया।
बिजनौर में एडीजे राजू प्रसाद की मौत सहित अब तक कोरोना कुल 97 मौत हो चुकी हैं। इस मौत के बाद पूरे जजी परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। अपर जिला जज की मौत के बाद वकीलों में गम का माहौल देखने को मिला है। कोरोना को परास्त करने के बाद अचानक सांस में दिक्कत के चलते उन्हें आज अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसके बाद पुलकित हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनके मौत की पुष्टि की है।