'मुफ़्त हो ब्लैक फंगस का इलाज, BJP सरकार बताए- जनता के कितने बिलों का भुगतान किया': अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कुछ सवाल दागे हैं। साथ ही 'ब्लैक फंगस' के मुफ़्त इलाज की भी मांग की।
Akhilesh Yadav Targets Yogi Government: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेकर मौजूदा योगी सरकार (Yogi Government) पर कुछ सवाल दागे। साथ ही अखिलेश यादव ने 'ब्लैक फंगस' (Black Fungus) के मुफ़्त इलाज की भी मांग की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि 'उप्र की भाजपा सरकार (BJP Govt) ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे।'
ब्लैक फंगस के मुफ़्त इलाज की मांग
साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM ogi Adityanath) से मांग की है कि वह ब्लैक फंगस के मुफ़्त इलाज की घोषणा करें। उन्होंने कहा है कि 'सरकार ब्लैक फंगस के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे।'
सीएम योगी ने किया था ये एलान
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर जब चरम पर थी, तो प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था कि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस का किसी भी अस्पताल (सरकारी/प्राइवेट) में इलाज करा सकता है। इलाज में जो भी ख़र्च होगा, उसका भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि अप्रैल मध्य से पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया था। रोज़ाना हज़ारों की संख्या में मरीज़ मिल रहे थे। स्थिति इतनी भयावह हो गई थी कि लोगों को अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन नहीं मुहैया हो पा रही थी। जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया था।
प्रदेश में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप
फिलहाल उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर काफी कम हुआ है। कई वैज्ञानिकों की ओर से दावा किया गया था कि यूपी में कोरोना अपने पीक से नीचे आ गया है, इसीलिए नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में 30 अप्रैल को सबसे ज्यादा 38 हजार मामले आए थे लेकिन अब प्रदेश में मामलों में काफी ज्यादा कमी देखी जा रही है।
बीते 24 घंटे की बात की जाए तो इस दौरान पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस के केवल 1514 नए संक्रमित मिले हैं। पिछले 24 घंटे की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत रही। जबकि इस दौरान 3.32 लाख टेस्ट किए गए हैं। वहीं, प्रदेश में तेजी से टेस्ट करने पर जोर दिया जा रहा है। इस बीत उत्तर प्रदेश पांच करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट से मिली बड़ी कामयाबी
दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार ने टेस्ट, ट्रेकिंग और ट्रीट की नीति पर आक्रामकता के साथ काम किया, जिसके चलते कोरोना को काबू करने में कामयाबी मिली है। अब सूबे में कोरोना से रिकवरी रेट 97.1 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
भाजपा का सत्ता संघर्ष, अखिलेश यादव का तीखा व्यंग्य
Akhilesh Yadav Tweet: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश राजनीति में सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। सत्ता के लिए दो बड़े नेताओं में तलवार खिंची हुई है। केंद्रीय नेतृत्व ने दोनों नेताओं की रार खत्म करने की कोशिश की है लेकिन यह दरार और बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की आंतरिक कलह या भाजपा में बगावत (BJP Me Bagawat) की ओर खुला इशारा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दरार पाटने में नाकाम रहे केंद्रीय दूत अब झूठे टवीट कर लीपापोती की कोशिश कर रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।