कोरोना पर अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं, योगी सरकार ने उठाया ये कड़ा कदम
कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने अथवा असत्य जानकारी देने पर सरकार लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है। राज्य सरकार सोशल मीडिया पर लगातार निगाह रखे हुए है।
लखनऊ: कोरोना को लेकर फेक न्यूज पर राज्य सरकार अपनी पैनी निगाह रखे हुए है। फेक न्यूज के तहत अब तक 54 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई है। कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने अथवा असत्य जानकारी देने पर सरकार लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है। राज्य सरकार सोशल मीडिया पर लगातार निगाह रखे हुए है।
दरअसल राज्य सरकार एक तरफ कोरोना को लेकर हर तरह के प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे लेकर अफवाहें फैलाने का काम शुरू कर दिया जिसके कारण सरकार को कडे़ कदम उठाने पडे़ हैं।
प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 314 हो गयी है। कोरोना मरीजों की संख्या में 09 की बढ़ोतरी हुई हैैं। अब तक दिल्ली के तबलीगी मरकज में शामिल होने वाले 1551 लोगों को चिन्हित करके 1257 लोगों को क्वारेन्टाइन किया गया है।
कोरोना फैलाने के लिए जमाती कर रहे ऐसे घिनौने काम, पुलिस ने दर्ज किया केस
तब्लीगी जमात से जुड़े कुल विदेशियों की संख्या 323 है जिनमें 259 लोगों के पासपोर्ट जब्त किये गये हैं तथा शेष 64 नेपाली नागरिक हैं।
कोरोना वायरस के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅक डाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में धारा 188 के तहत 10803 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। अब तक कुल 34650 लोग गिरफ्तार किये गये।
प्रदेश में कुल 5591 बैरियर व नाके स्थापित किये गये हैं तथा अब तक 1201743 वाहनों की सघन चेकिंग में 17942 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 49737329 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं कुल 152250 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं।
ये भी पढ़ें...कोरोना महामारी से डरा ये मुस्लिम देश, कहा- हमारे यहां लाखों लोग…
230 लोगों के खिलाफ एफआईआर और 130 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 304 लोगों के खिलाफ 230 एफआईआर दर्ज करते हुए 130 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 54 मामलों को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही की गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के अन्तर्गत 28655520 राशन कार्ड के सापेक्ष लगभग 12 करोड़ लोगों को अब तक कुल 667764.380 मी0 टन खाद्यान्न का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में डोर-स्टेप-डिलीवरी व्यवस्था के तहत 20804 स्टोर क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से 47815 डिलीवरी मैन आवश्यक सामग्री निरंतर पहुंचा रहे हैं। फल एवं सब्जी उपलब्ध कराये जाने के लिए कुल 41162 वाहनों की व्यवस्था की गयी है।
कोरोना वायरस इफेक्ट – निशाने पर डब्ल्यूएचओ के मुखिया