Coronavirus in UP: यूपी के लिए अच्छी खबर, कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 98.4 प्रतिशत

Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इस समय कोरोना के कुल 5,143 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3,350 लोग होम आइसोलेशन में हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-06-18 22:46 IST

Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। इस समय कोरोना के कुल 5,143 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 3,350 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की पाॅजिविटी दर 0.1 प्रतिशत है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.4 प्रतिशत है। सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,91,123 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें 1 लाख 30 हजार से अधिक जांचे आरटीपीसीआर के माध्यम से की गई है। प्रदेश में अब तक कुल 5,47,27,119 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 291 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक 16,76,458 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,94,180 क्षेत्रों में 6,46,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,99,723 घरों के 17,21,23,773 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी जा रही है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,46,15,054 डोजें लगायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगों में टीकाकरण कराने के प्रति उत्साह दिख रहा है। अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु के 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं असरदार है इसलिए किसी प्रकार के भ्रम में न रहें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Tags:    

Similar News