Etawah News: तेंदुए ने गांव में दी दस्तक, तीन बकरियों को बनाया अपना निवाला

Etawah News: चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुए ने 48 घंटे के अंदर तीन बकरियां को अपने हमले का शिकार बनाया है। तेंदुए की दस्तक से गांव के लोग काफी दहशत में दिखाई दिए।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-12 17:09 IST

Leopard eat three goats people in fear forest department (Photo: Social Media)

 

Etawah News: इटावा में ग्रामीण इलाके में तेंदुए ने दस्तक दे दी है। तेंदुए ने दस्तक देते ही तीन बकरियों के ऊपर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। तेंदुए की दस्तक से गांव के लोग काफी दहशत में दिखाई दिए।

तेंदुए ने 48 घंटे में तीन बकरियों को बनाया अपना निवाला

इटावा के ग्रामीण इलाके में तेंदुए ने दस्तक देते ही लोगों को डर के साए में पहुंचा दिया है। आलम यह हो गया है कि लोग अब अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। बताते चलें कि चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेंदुए ने 48 घंटे के अंदर तीन बकरियां को अपने हमले का शिकार बनाया है। बताया गया कि नगला कढोरी गांव में बीती रात तेंदुआ एक किसान के घर पर पहुंच गया जहां पर घर के बाहर बंधी बकरी के ऊपर अचानक से हमला कर दिया। हमले की आवाज सुनकर गोविंद नाम का व्यक्ति अचानक से उठा और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर की आवाज सुनते हुए तेंदुआ वहां से भाग निकला।

वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया

बकरी को अपने हमले का शिकार बनाते हुए पड़ोसी गांव रुजिया में 1 घंटे के बाद दस्तक दें दी। जहां पशु बाड़े में बंधी बकरी के ऊपर अचानक से हमला बोल दिया। यहां जसवंत नाम के व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए बकरी को तो तेंदुए के चंगुल से छुड़ा लिया लेकिन काफी घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। बताते चलें इससे 2 दिन पहले भी तेंदुए ने एक बकरी पर हमला किया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां पर पशुओं का पोस्टमार्टम करते हुए उनको आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही। वहीं लोगों से अपील की गई कि वह थोड़ा सावधानी के साथ रहे।

Tags:    

Similar News