क्या लखनऊ में पुलिस कर रही ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी? वायरल हुआ वीडियो
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। अब इस बीच पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ। राजधानी लखनऊ की हालत सबसे खराब है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। अब इस बीच सोशल मीडिया पर पुलिस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ है।
पुलिस की गाड़ी में रखे हुए सिलेंडर को लेकर लोग हंगामा कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रही है। लोगों के आरोपों और हंगामा करने पर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी कुछ भी जवाब नहीं दे रहे हैं, बल्कि वहां से गाड़ी लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं।
अब सवाल यह है कि जब ऑक्सीजन की कमी से आम जनता परेशान है, तो क्या लखनऊ में पुलिस ऑक्सीजन सिलेंडर की कालबाजारी कर रही है? वीडियो में लोग कहते हुए सुने जा सकते हैं कि पुलिस की गाड़ी में सिलेंडर भरा हुआ है। हालांकि यह साफ नहीं हो पा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ के किस इलाके का है। अंधेरा होने की वजह से साफ-साफ कुछ दिख भी नहीं रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 37238 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। राजधानी लखनऊ में कोरोना के पांच हजार से ज्यादा मामले आए हैं। वहीं, कोरोना के चलते प्रदेश में 199 लोगों की मौत हुई।