लखनऊ: सचिवालय और शिक्षा निदेशालय में मिले कई कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

सचिवालय के खाद्य रसद विभाग में कर्मचारियों को संक्रमित होने के बाद सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है। संक्रमितों के मिलने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है।

Update:2021-03-26 17:28 IST
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर कोरोना के नए मामले तेजी से बढ रहे हैं। अब इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश सचिवायल में 13 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है। यह सभी कर्मचारी खाद्य रसद विभाग में तैनात हैं। संक्रमित कर्मचारियों में एक अनुभाग अधिकारी व एक संयुक्त सचिव भी शामिल हैं।

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारी और अधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद लखनऊ के माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशालय भवन को सील कर दिया गया है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

सचिवालय के खाद्य रसद विभाग में कर्मचारियों को संक्रमित होने के बाद सभी अनुभागों को बंद कर दिया गया है। संक्रमितों के मिलने के बाद सचिवालय में हड़कंप मच गया है। एनेक्सी के तृतीय तल पर खाद्य एवं रसद विभाग है।

ये भी पढ़ें...कोरोना पर CM योगी की बड़ी बैठक, विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

इन सभी कर्मचारियों की जांच परसों की गई जिसमें इनको पॉजिटिव पाया गया है। अभी गुरुवार को हुई जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद संख्या और बढ़ सकती है। सचिवालय में टीम बुलाकर जांच कराई गई थी।

सचिवालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारी समेत कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद दहशत फैल गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कैम्प लगाकर वहां पर टेस्टिंग कर रहा है।

ये भी पढ़ें...UP में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान: 4 चरणों में होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और केरल कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में भी तेजी से फैल रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार भी हाई अलर्ट पर है। टेस्टिंग तेज करने के साथ ही सरकार ने कांटेक्ट ट्रेसिंग तेज कर दी है।

Tags:    

Similar News