गौवंश कटान की खबर पर हिंदू संगठनों का धावा, ग्रामीणों ने घेर कर पीटा

Update: 2016-07-01 16:30 GMT

सहारनपुर: कुछ हिंदू संगठन जब चकवाली गांव में गौवंश के कटान की सूचना पर वहां पहुंचे गांव वालों ने उन पर हमला कर दिया। विरोध करने वालों की जम कर पिटाई हुई। इस खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फिलहाल कई थानों की पुलिस ने गांव में डेरा डाल दिया है।

गौवंश कटान पर हंगामा

-शुक्रवार को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि गांव चकवाली में कुछ लोग गौवंश का कटान कर बेच रहे हैं।

-इन संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गये और मांस को पकड़ने का प्रयास किया।

-इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने वहां पहुंच कर संगठन के लोगों पर धावा बोल दिया और पकड़ कर धुनाई कर दी।

-पिटाई में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला चिकित्सालाय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने किसी पशु के पैर बरामद किए हैं

भारी पुलिस बल तैनात

-पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

-कोतवाली प्रभारी अनिल त्यागी मय फोर्स के मौके पर पहुंच गये।

-मामले की गंभीरता को देखते हुए नानौता, बड़गांव सहित कई थानों की पुलिस, पीएसी और वज्र वाहन मौके पर पहुंच गये।

-गांव में सांप्रदायिक तनाव जैसे हालत बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल भीड़ को काबू किया।

-सूचना मिलने पर बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह राणा और पूर्व विधायक डा. मामचंद लाम्बा समेत कई नेता मौके पर पहुंच गये।

-पुलिस ने हिन्दू संगठनों के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया।

-पुलिस ने गांव निवासी साजिद के मकान से मांस बरामद कर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News