मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश विकास जाट पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Update: 2018-02-07 03:45 GMT
मुजफ्फरनगर: 50 हजार का इनामी बदमाश विकास जाट पुलिस मुठभेड़ में ढेर

लखनऊ: बीते दिनों मेरठ में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता बलविंदर सिंह और उनकी बूढ़ी मां निछत्तर कौर को दिनदहाड़े गोलियों से भूनने वाला 50 हजार का इनामी बदमाश विकास जाट को पुलिस ने मुजफ्फरनगर में एक मुठभेड़ में मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक दरोगा और सिपाही को भी गोली लगी है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके से दो पिस्तौल और एक बाइक बरामद की है। इस दौरान एक अपराधी फरार होने में सफल रहा।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर शाम सिखेड़ा पुलिस जौली रोड पर जांच के दौरान एक काली बाइक को रोकने का प्रयास किया गया तो उस पर सवार बदमाशों ने बैरियर तोड़कर भागने का प्रयास किया। सिखेड़ा पुलिस ने घेराबंदी के बाद बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच पर बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से मारा गया, जबकि उसका साथी पास के खेत में घुस गया।

एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने बताया, कि 'मारा गया अपराधी की पहचान विकास जाट के रूप में हुई है। वह खांजापुर गांव का रहने वाला था। उस पर मेरठ पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था। विकास और उसके साथियों ने बीते 24 जनवरी को मेरठ में परतापुर क्षेत्र के गांव सोहरका में दिनदहाड़े सपा नेता बलविंदर सिंह और उनकी बूढ़ी मां को गोलियों से भून दिया था। इस सनसनीखेज घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Tags:    

Similar News