दबंगों ने घर में घूसकर परिवार को बुरी तरह पीटा, Video वायरल
जिले में इन दिनों लोगो के अंदर से कानून का डर खत्म सा होता जा रहा है। यहां दिनदहाड़े घर में घुस कर दबंगो द्वारा एक परिवार के लोगों को मारने पीटने का वीडियो...;
सिद्धार्थनगर: जिले में इन दिनों लोगो के अंदर से कानून का डर खत्म सा होता जा रहा है। यहां दिनदहाड़े घर में घुस कर दबंगो द्वारा एक परिवार के लोगों को मारने पीटने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो जिले के इटवा थाना क्षेत्र के पिपरी बुजुर्ग गांव का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ कांड: अब फंसा ये बड़ा अधिकारी, पुलिस करेगी इनकी जांच
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
इस वीडियो में कुछ लोग एक परिवार के लोगों को दिन दहाड़े लाठी डंडों से पीट पीट कर मार रहे हैं और जो इस विवाद के दौरान बीच बचाव करने आ रहे हैं उन्हें भी ये दबंग मार रहे हैं। इस विवाद के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका संज्ञान लिया है और मुकामी थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
[video data-width="640" data-height="304" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-06-at-8.15.51-PM.mp4"][/video]
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने CM योगी को घेरा, बोली- गुंडे, माफियाओं को संरक्षण दे रही सरकार
तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार
तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर दिन दहाड़े मारपीट हुई और पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया। तो क्या मुकामी पुलिस घटनाओ को लेकर गंभीर नही है? जिले में इस तरह का ये पहला वाकया नहीं है इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया में आये दिन वायरल होते रहते हैं।
[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Video-2020-07-06-at-8.15.53-PM.mp4"][/video]
रिपोर्ट: इंतज़ार हैदर
ये भी पढ़ें: 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत: हुआ भयानक हादसा, मौके पर ही तोड़ा दम
आर्यन नर्वत: ऐसी शख्सियत जिसने लोगों को दी नई जिंदगी, समाज सेवा ही माना धर्म