मायावती की मूर्ति तोड़ने के मामले में सात पर आरोप तय, अगली सुनवाई 17 नवंबर को

मायावती की मूर्ति तोड़ने के मामले में शनिवार को सीबीआई के स्पेशल जज बीके पांडेय ने सात अभियुक्तों पर आरोप तय किए हैं। इनमें आलोक कुमार श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा , कासिम अली औरफ कासिम चौधरी, राजेंद्र सिंह चौधरी, पवन शर्मा और शगुन त्यागी शामिल हैं।

Update:2016-11-06 06:32 IST

लखनऊ : मायावती की मूर्ति तोड़ने के मामले में शनिवार को सीबीआई के स्पेशल जज बीके पांडेय ने सात अभियुक्तों पर आरोप तय किए हैं। इनमें आलोक कुमार श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा, कासिम अली उर्फ कासिम चौधरी, राजेंद्र सिंह चौधरी, पवन शर्मा और शगुन त्यागी शामिल हैं।

अमित अग्रवाल उर्फ अमित जानी की पत्रावली कोर्ट ने अलग रखी है। अगली सुनवाई 17 नवंबर को होगी। इन पर आपराधिक षड्यंत्र, विभिन्न संगठनों के बीच शत्रुता, सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ ही लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में आरोप तय किया है।

सुनवाई के दौरान सभी अभियुक्त कोर्ट में मौजूद रहे। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ राजद्रोह की धारा में भी आरोप पत्र दाखिल किया गया था। हालांकि 7 अक्टूबर को कोर्ट ने राजद्रोह की धारा हटा ली थी।

यह भी पढ़ें ... मायावती की मूर्ति तोड़ने वालों को कुछ राहत, कोर्ट ने राजद्रोह की धारा हटाई

क्या था मामला ?

26 जुलाई 2012 को गोमतीनगर के अम्बेडकर पार्क में यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्ति का कुछ हिसा तोड़ दिया गया था। इस मामले में वहां तैनात आरक्षी रामबचन राम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। विवेचना में आठ लोगों के नाम सामने आए और 26 अक्टूबर 2012 को सभी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

Tags:    

Similar News