Sonbhadra News: संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर मिला दो युवकों का शव, 20 मीटर के अंतराल पर शव पाए जाने से सनसनी
Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट पुलिस चौकी अंतर्गत मुर्धवा इलाके में हाइटेक रेलवे क्रासिंग और चाचा कालोनी के बीच शुक्रवार को दो युवकों का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई।
Sonbhadra News: पिपरी थाना क्षेत्र (Pipri police station area) के रेणुकूट पुलिस चौकी (Renukoot Police Outpost) अंतर्गत मुर्धवा इलाके में हाइटेक रेलवे क्रासिंग (Hi-Tech Railway Crossing) और चाचा कालोनी के बीच शुक्रवार को दो युवकों का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (UP police) ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया पूरी कराई। दोपहर बाद दोनों की शिनाख्त होने के बाद, उनके परिवारीजनो को घटना की जानकारी देते हुए, शव पीएम के लिए भेज दिया गया। दोनों घटनाएं अलग-अलग समय में होना बताई जा रही हैं।
पुलिस प्रथमदृष्ट्या मौत का कारण ट्रेन की चपेट में आना मान रही है। दोनों किन हालातों और किन परिस्थितियों में पटरी पर पहुंचे और किस ट्रेन की चपेट में आए, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रेलवे ट्रैक पर 20 मीटर के अंतराल पर मिला दो युवकों का शव
बताते हैं कि शुक्रवार को कुछ लोगों की नजर चाचा कालोनी और हाइटेक रेलवे क्रासिंग के बीच वाली एरिया में गई तो वहां लगभग 20 मीटर के अंतराल में दो युवकों का शव देख हैरत में पड़ गई। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने भी दोनों शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। काफी देर बाद जाकर दोनों की शिनाख्त हो पाई। चाचा कालोनी के पास रेलवे लाइन पर पड़े शव को रितेश कुमार 24 वर्ष पुत्र सदानंदा निवासी शिवा पार्क रेणुकूट बताया जा रहा है।
वहीं हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक मिले शव की शिनाख्त गुड्डू 22 वर्ष पुत्र शोभनाथ निवासी कोन के रूप में की गई है। रितेश किन हालातों में रेलवे पटरी पर पहुंचा, इसको लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। वहीं गुड्डू के बारे में बताया जा रहा है कि वह मजदूरी का काम करता था। घटना के वक्त वह पैदल ही रेलवे लाइन के किनारे से होकर जा रहा था। कुछ लोगों का दावा है कि वह उस दौरान ड्यूटी के लिए जा रहा था। उसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया।
दोनों घटनाएं महज एक हादसा हैं या फिर कुछ और
वहीं रितेश किस ट्रेन की चपेट में आया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। दोनों घटनाएं महज एक हादसा हैं या फिर इनके पीछे कोई और माजरा जुड़ा हुआ है, इसको लेकर चर्चाएं जारी हैं। इस बारे में जानकारी के लिए रेणुकूट चौकी इंचार्ज के सीयूजी नंबर पर काल की गई लेकिन नाट रिचेबल उत्तर मिलता रहा।
12 अगस्त की शाम से गायब था रितेश, पांच बजे के बाद फोन से भी टूट गया संपर्कः
रितेश के पिता सदानंदा और उसके परिवार वालों की मानें तो रितेश 12 अगस्त की शाम से ही गायब था। दोपहर दो बजे वह मां से एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर निकला। दो घंटे बाद घर वापस आया और कुछ देर बाद ही वापस निकल गया। शाम पांच बजे तक फोन से बात हुई, इसके बाद संपर्क टूट गया। पिता सदानंदा बताया कि पूरी रात उन लोगों ने रितेश की तलाश की लेकिन कोई खबर नहीं मिली। शुक्रवार को पुलिस से सूचना मिली कि उसकी लाश मिली है। परिवार वालों को शक है कि उसकी हत्या की गई है।