VIDEO: 150 साल पूरा होने पर सतरंगी रोशनी में नहाया इलाहाबाद हाईकोर्ट

Update:2016-03-10 22:27 IST

Full View

इलाहाबाद: गुरूवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा। इससे पहले कभी लोगों ने हाईकोर्ट को ऐसे जगमगाते नहीं देखा था। दरअसल, 12 मार्च को इलाहाबाद हाईकोर्ट के गौरवमय इतिहास के 150 साल पूरे हो रहे हैं। इसी वजह से हाईकोर्ट को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि जब हाईकोर्ट की शुरुआत हुई थी तो मात्र पांच वकील यहां वकालत करते थे जो अब 20 हजार से ज्यादा पहुंच गई है।

अद्भुत, अकल्पनीय, बेमिसाल, खूबसूरत। सतरंगी रोशनी से सजे हुए हाईकोर्ट को जिसने भी देखा उसके मुंह से यही निकल रहा था। इससे पहले हाईकोर्ट को ऐसे कभी नहीं सजाया गया था। लोगों में हाईकोर्ट के इस रंग को देखकर काफी उत्साह देखने को मिला। कुछ लोग हाईकोर्ट के साथ सेल्फी ले रहे थे तो कुछ वीडियो बनाने में जुटे थे।

हाईकोर्ट 12 मार्च से अगले एक साल तक उत्सव के रंग में डूब जायेगा। 13 मार्च को भारत के राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, कानून मंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सुप्रीम कोर्ट के कई माननीय न्यायाधीश सहित गणमान्य लोग यहां होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

झिलमिलाती सतरंगी रौशनी में दुल्हन की तरह सजा इलाहाबाद हाईकोर्ट की ये यादें लम्बे समय तक लोगों के जेहन में ताजा रहेंगी।

स्लाइड में देखिये हाईकोर्ट की कुछ अन्य तस्वीरें

[su_slider source="media: 13983,13986,13985,13984,13987" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]

 

Tags:    

Similar News