फैजाबाद में दून एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, इन गाड़ियों के बदले गए रूट

Update: 2016-09-20 10:53 GMT
dehradun howrah doon express derailed faizabad uttar pradesh

फैजाबादः हावड़ा जा रही दून एक्सप्रेस के 5 डिब्बे फैजाबाद में पटरी से उतर गए। इससे रेलवे अधिकारियों और लोगों में हड़कंप मच गया। इस दुर्घटना में एस 1, एस 2, एस 3 कोच और 2 जनरल डिब्बा भी पटरी से उतर गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है जबकि ट्रेन के आगे का पोर्शन छतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे की वजह से दूसरी गाड़ियों के जाने में कोई समस्या ना हो इसलिए इस रास्ते से जाने वाली सभी गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे ने राहत मेडिकल टीम लखनऊ से फैजाबाद के लिए रवाना की और मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारियों को भी भेजा गया है। दून एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दिए हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर...

उत्तर रेलवे जीएम ए के पुठिया और लखनऊ मण्डल डीआरएम ए के लाहौटी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उत्तर रेलवे ने घटना के तुरंत बाद ही हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया।

आगे का स्लाइड में देखें हेल्पलाइन नंबर...

ये हैं हेल्पलाइन नंबर

-वाराणसी: 0542-2503814

-लखनऊ: 09794830973

-फैजाबाद: 05278222603

-इन नंबरों पर कॉल कर लोग अपने परिजनों का हालचाल पूछ सकते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें इन ट्रेनों के बदले गए रूट...

आचार्य नरेंद्रदेव रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 13010 दून एक्सप्रेस के पांच डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट से जाने वाली गाडियों के रूट बदल दिए गए हैं।

-ट्रेन न० 13009 हावड़ा–देहरादून एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट अयोध्या-फैज़ाबाद–बाराबंकी के स्थान पर वाया अयोध्या-गोंडा–बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगी।

-ट्रेन न० 15025 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट अयोध्या-फैज़ाबाद – बाराबंकी के स्थान पर वाया अयोध्या-गोंडा–बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगीl

-ट्रेन न० 15636 गोहाटी-ओखा एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट अयोध्या-फैज़ाबाद–बाराबंकी के स्थान पर वाया अयोध्या-गोंडा–बाराबंकी के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगी l

-ट्रेन न० 19168 वाराणसी- अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस अपने निर्धारितल रूट वाराणसी -अयोध्या-फैज़ाबाद – बाराबंकी के स्थान पर वाया वाराणसी – सुल्तानपुर- लखनऊ के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगी l

-ट्रेन न० 14650 अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बाराबंकी – फैजाबाद- अयोध्या – आजमगढ़ के स्थान पर वाया बाराबंकी-गोरखपुर- छपरा के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगीl

-ट्रेन न० 13308 फिरोजपुर – धनबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट फैजाबाद- अकबरपुर –वाराणसी के स्थान पर वाया फैजाबाद- सुल्तानपुर- वाराणसी के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगीl

-ट्रेन न० 19709 जयपुर – कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित रूट बाराबंकी – फैजाबाद- अयोध्या – मनकापुर-गोरखपुर –छपरा के स्थान पर वाया बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के रास्ते अपने गंतव्य स्थान को जाएगी l

 

 

Tags:    

Similar News