दिल्ली जीत के बाद अब इस राह पर चली AAP, केजरीवाल ने उठाया ये बड़ा कदम

दिल्ली चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है। रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 12 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है।

Update:2020-02-11 12:30 IST

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के वोटों की गिनती हो रही है। रुझान में आम आदमी पार्टी (आप) को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 12 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है। दिल्ली में तीसरी बार केजरीवाल सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। आप के पार्टी दफ्तर पर जश्न का माहौल है।

आम आदमी पार्टी (आप) के पार्टी दफ्तर पर मंगलवार को नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है- राष्ट्र निर्माण के लिए आप से जुड़े, जुड़ने के लिए मिस कॉल दें 9871010101। माना जा रहा है कि बीजेपी के नक्शेकदम पर चलते हुए आप ने अब राष्ट्र निर्माण को बड़ा मुद्दा बनाएगी और इसके लिए सरकार बनने के बाद बड़ी मुहिम की शुरुआत करेगी।

यह भी पढ़ें...BJP ने सांसदो को जारी किया व्हिप, ट्रेंड करने लगे यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत ये मुद्दे

इसकी झलक आम आदमी पार्टी (आप) के मेनिफेस्टो में भी नजर आई थी। आप का मेनिफेस्टो जारी करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया था कि अगर सरकार बनी तो सरकारी स्कूलों में शुरू की गई है। पिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा।

Full View

यह भी पढ़ें...दिल्ली की इन 12 सीटों पर टिकी हैं सबकी नजर, जानें कौन है लड़ाई में

बीजेपी ने बार-बार शाहीन बाग का मामला उठाया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी तक कहा। इसका जवाब केजरीवाल ने यह देकर दिया कि दिल्ली की जनता तय करेगी कि क्या मैं आतंकी हूं या नहीं? हर जनसभा में केजरीवाल ने आतंकी कहे जाने का मामला उठाया और अपने कामों को गिनाते हुए कहा कि आप तय कीजिए कि आपका बेटा आतंकी या नहीं।

Full View

यह भी पढ़ें...Delhi Election Result 2020: रूझानों में AAP की जीत, जानिए क्या बोले BJP नेता

चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रोग्राम में हनुमान चालीसा पढ़ा था। इसके बाद वह हनुमान मंदिर भी गए थे। इस पर मनोज तिवारी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने हनुमान मंदिर को अशुद्ध कर दिया। बीजेपी के आरोप का जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि ये कैसी राजनीति है? भगवान तो सभी के हैं।

Tags:    

Similar News