कोर्ट परिसर से फरार हुआ फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोपी

फर्जी पासपोर्ट के मामले देवबंद न्यायालय में चल रहे मुकदमें की पेशी पर आए ग्रामीण को कोर्ट परिसर के भीतर राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा। अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट परिसर के भीतर गिरफ्तारी का विरोध करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान मौका दे

Update:2018-02-27 19:49 IST
कोर्ट परिसर से फरार हुआ फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोपी

सहारनपुर: फर्जी पासपोर्ट के मामले देवबंद न्यायालय में चल रहे मुकदमें की पेशी पर आए ग्रामीण को कोर्ट परिसर के भीतर राजस्थान पुलिस ने धर दबोचा। अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट परिसर के भीतर गिरफ्तारी का विरोध करने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान मौका देख आरोपी ग्रामीण मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली।

क्षेत्र के गांव मानकी निवासी मामूर मंगलवार की सुबह फर्जी पासपोर्ट के मामले में अपने ऊपर चल रहे एक मुकदमे की तारीख पर देवबंद न्यायलय पहुंचा था। बताया जाता है कि जैसे ही मामूर कचेहरी में पहुंच अपने अधिवक्ता से बात करने लगा तो इसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद राजस्थान पुलिस ने मामूर को धर दबोचा। कोर्ट परिसर के भीतर नाटकीय अंदाज में राजस्थान पुलिस द्वारा मामूर को दबोचे जाने का अधिवक्ताआें ने विरोध किया तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके चलते राजस्थान पुलिस को आरोपी को छोड़ना पड़ा। इसी दौरान मौका देख आरोपी मामूर मौके से चुपचाप फरार हो गया। कोर्ट परिसर में हो रहे हंगामे की सूचना से स्थानीय पुलिस में हड़कंप मच गया आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली।

सूत्रों के मुताबिक फर्जी पासपोर्ट के ही किसी अन्य मामले में माूमर राजस्थान पुलिस का वांछित है, मंगलवार को राजस्थान पुलिस मामूर को गिरफ्तार करने आई थी लेकिन वह थाने में आमद कराने के बजाए सीधे कोर्ट परिसर पहुंच गई। जहां उसे विरोध का सामना करना पड़ा। जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने कोतवाली पहुंच अपनी आमद दर्ज कराई, लेकिन आरोपी के गांव में दबिश दिये बिना ही वापस लौट गई। कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। मौके से फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News