समग्र शिक्षा अभियान: पहले ही दिन मनमानी की भेंट चढ़ा निष्ठा प्रशिक्षण

महानिदेशक स्कूली शिक्षा के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "निष्ठा" को भी अधिकारियों ने अपनी कारस्तानी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जिले के अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में निष्ठा प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिया जाना है।

Update:2020-03-03 17:33 IST

अम्बेडकरनगर: समग्र शिक्षा अभियान के तहत अब तक के सबसे बड़े बजट वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण के शुरूआती चरण में ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मनमानी सामने आयी है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट "निष्ठा" को भी अधिकारियों ने अपनी कारस्तानी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जिले के अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में निष्ठा प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को गुणवत्तापरक प्रशिक्षण दिया जाना है। इस प्रशिक्षण के लिए शासन ने प्रति शिक्षक प्रति दिन पांच सौ रूपया प्रशिक्षण खर्चा निर्धारित किया है जिसमें दो सौ रूपये प्रति दिन भोजन व नाश्ते पर खर्च किया जाना है।

प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया सामान्य भोजन

विभाग ने इसके लिए सुबह और शाम के नाश्ते तथा दोपहर के भोजन का मीनू भी निर्धारित कर दिया है। मीनू के तहत शिक्षकों को पहले दिन प्रातः दस बजे नाश्ते में काफी अथवा चाय के साथ पोहा, हलवा एवं ताजा फल दिया जाना है। दोपहर के भोजन में मटर पनीर, छोला, दाल मखनी, मिक्स वेज, रोटी मख्खन के साथ जीरा राइस, बूंदी रायता, सलाद, पापड़, अंचार एवं गुलाब जामुन दिया जाना है। सायं कालीन नाश्तें में चार बजे बे्रड पकौड़ा व चाय दिया जायेगा।

ये भी देखें: पुलवामा हमलाः 10 दिन की हिरासत में भेजे गए पिता तारिक और उनकी पुत्री

अकबरपुर में प्रशिक्षण के दौरान मीनू दरकिनार

इसी प्रकार से प्रशिक्षण के पांचो दिन के अलग-अलग मीनू निर्धारित किये गये हैं जिसके तहत शिक्षकों को भोजन व नाश्ता दिया जाना है। अकबरपुर शिक्षा क्षेत्र में शुरू हुए प्रशिक्षण के पहले दिन ही सरकारी मीनू दरकिनार कर दिया गया। भोजन में मटर पनीर, आलू दम, जीरा चावल, दाल फ्राई, पूड़ी व लड्डू दिया गया जो मीनू से पूरी तरह हटकर है। सलाद में मूली, प्याज व टमाटर ही रखा गया था। ,जाहिर है कि अधिकारी प्रशिक्षण में खेल करने से बाज नही आ रहे हैं।

शिक्षकों को न तो दाल मखनी दी गई और नही मिक्स वेज। बूंदी रायता व गुलाब जामुन भी उनके भोजन से नदारद रहा। इस सम्बन्ध में जब डीसी प्रशिक्षण हरीश शुक्ला से बात की गई तो उन्होनें कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार ही भोजन व नाश्ता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अगर कहीं से अनियमितता की शिकायत मिलती है तो अवश्य कार्यवाही होगी।

ये भी देखें: बोतल नहीं अब केन में मिलेगी शराब, यूपी बना पहला राज्य

Tags:    

Similar News