पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया ये शातिर बदमाश, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद
मुठभेड़ में घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलों में फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों कॉम्बिंग ऑपरेशन किया। आपको बताते चलें कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घायल बदमाश पवन के कब्जे से बाइक, तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए है।
मुजफ्फरनगर: जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के निर्धना नहर रजवाहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए बदमाश जंगलों में घुस गए। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाई में पुलिस की गोली पवन सैनी निवासी सहारनपुर के पैर में लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
मुठभेड़ में घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलों में फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों कॉम्बिंग ऑपरेशन किया। आपको बताते चलें कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घायल बदमाश पवन के कब्जे से बाइक, तमंचा, 4 कारतूस बरामद किए है।
बदमाश पवन के खिलाफ 18 केस थानों में हैं दर्ज
वहीं घायल बदमाश पवन के खिलाफ सहारनपुर मुजफ्फरनगर में लूट डकैती चोरी के 18 केस थानों में दर्ज हैं वहीं सहारनपुर के बिहारीगढ़ थाने से घायल बदमाश पवन हिस्ट्रीशीटर में भी वांछित चल रहा था।
ये भी देखें: जानें कैसे आयी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब थाना चरथावल क्षेत्र के जंगल में बाइक पर सवार होकर आ रहेे दो संदिग्ध्ध लोगों पुलिस नेे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।
आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश पवन गोली लगने घायल हो गया, वहीं उसका एक साथी जंगलों में फरार हो गया। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किया गया है।