शाहजहांपुरः डीएम राम गणेश ने बकरीद के दिन मूक बधिर बच्चों को एक खास तोहफा दिया। डीएम ने पहल करते हुए मूक बधिर बच्चों को हर महीने टूर पर भेजने के आदेश दिए है। अब मूक बधिर बच्चे भी ताज महल का नजारा देख सकेंगे और घूम फिर सकेंगे। डीएम का कहना है कि ये बच्चे अपने घर और स्कूल में आम लोगों से बिल्कुल हटकर रहते हैं इसलिए इनको अब इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने की तैयारी की जाएगी, जिससे की इन बच्चों को भी अच्छा लगेगा।
डीएम ने मूक-बधिरों के साथ मनाई बकरीद
ईद का पूरा दिन डीएम ने मूक बधिर बच्चों के साथ बिताने का फैसला किया। डीएम मंगलवार को शहर के रोटी गोदाम में चल रहे मूक बधिरों के स्कूल पहुंचे और बच्चों से मुलाकात की और बच्चों को फल और ड्रेस भी बांटे।
डीएम ने दिया आदेश
डीएम ने मूक बधिर बच्चों के लिए एक खास पहल करते हर महीने टूर पर भेजने का आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। उनका कहना है कि एक ही जगह पर रहते रहते बच्चे बोर हो जाते हैं। इसके चलते उन्हें अब ताज महल और लखनऊ की भूल भुलैया और इमामबाड़े में घुमाया जाएगा। साथ ही वह अब नैनीताल के नजारे भी देख सकेंगे।
क्या कहते हैं डीएम राम गणेश?
वह मूक बधिर बच्चों के बीच आएं है। यह बच्चे एक स्कूल और एक ही क्लास में रह कर बोर हो जाते हैं। ये बच्चे आम लोगों से खुद को बिल्कुल अलग समझते हैं। इसलिए अब इन बच्चों को भी इस स्कूल की बाउंड्री से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। इन बच्चों को अब शहर के स्टेडियम में भी भेजा जाएगा।