डीएम ने दिए कड़े आदेश, मंदिर-मस्जिदों में नहीं होगा कोई भी कार्यक्रम
मन्दिरों/मजिस्दों में कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किये जाये। एक बार में 05 से अधिक श्रद्वालु न जाये।
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं धर्मगुरूओं के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में दिनांक 08.06.2020 से दुकानों एवं मन्दिर मस्जिदों के खुलने एवं उसके सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। सभी को शासन द्वारा जारी निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी।
व्यापारियों एवं धर्मगुरूओं द्वारा यह अवगत कराया गया कि बाजारों एवं मन्दिरों, मस्जिदों में ज्यादातर लोगो द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ज्यादातर लोगो द्वारा मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन नहीं किया जा रहा है। इस हेतु सुझाव दिया गया कि अलग-अलग दिनों को अलग बाजार खोले जाय। मार्केट में सुभी व्यापारी अपने-अपने दुकानों में सेनेटाईजर का प्रयोग करें एवं सभी कर्मचारियों को भी फेस कवर/मास्क, गलब्स आदि का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करायें।
दुकानदार लगाएं सीसीटीवी
जिन ग्राहकों द्वारा फेस कवर/मास्क एवं ग्लब्स आदि का प्रयोग न किया जा रहा हो उनको दुकान में न आने दे। एक बार में दुकान में दुकान की साईज के अनुसार ही ग्राहकों को आने दे। साथ ही चाहे तो अपनी दुकान पर डिस्पोजबल मास्क उन्हे देकर ही अन्दर आने देें। अधिकतम एक बार में सिर्फ 05 ग्राहकों को ही दुकान में आने दें एवं उनके सामान क्रय कर निकल जाने के बाद पुनः अगले ग्राहकों को आने दें। बाहर खड़े हो कर इन्तजार करने हेतु निशानदेही करें। सभी लोग सीसीटीवी कैमरा सभी दुकानदार लगाना सुनिश्चित करें।
बच्चे हो जाएं तैयार: आ गई तारीख, इस दिन होगी 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं
सोशल डिस्टेेंसिंग का करें पालन
मन्दिरों/मजिस्दों में कोई भी कार्यक्रम आयोजित न किये जाये। एक बार में 05 से अधिक श्रद्वालु न जाये। मन्दिर/मस्जिद/धर्मस्थलों पर सिर्फ उन्ही को प्रवेश की अनुमति दे जिनके द्वारा फेस कवर/मास्क का प्रयोग किया जा रहा है। सोशल डिस्टेेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु 6-6 फीट की दूरी पर चिन्ह/निशान अंकित कर दिए जाए।
किसी भी संक्रमित व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया जाएँ। ऐसे व्यक्ति जिन्हे इसके लक्षण हो उनका प्रवेश में निषिध किया जाय। प्रतिरूप/मूर्तियो/पवित्र ग्रन्थों आदि के स्पर्श की अनुमति न दी जाय। प्रबन्धन द्वारा परिसर को कीटाणु रहित करने के उपाय करने होगें।
रिपोर्टर - आसिफ रिज़वी, मऊ
बच्चे हो जाएं तैयार: आ गई तारीख, इस दिन होगी 10वीं-12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं