Amethi News: भ्रष्टाचार के खिलाफ डीएम का चला हंटर, ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज

Amethi News Today: जिला अधिकारी ने अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया है।

Update:2022-11-27 18:39 IST

जिला अधिकारी कार्यालय अमेठी। 

Amethi News: यूपी के अमेठी में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला अधिकारी ने अनियमितता पाए जाने पर ग्राम प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार को सीज कर दिया है। जिला अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्यवाही से पंचायती राज विभाग में हड़कंप मच गया है।

ये है पूरा मामला

पूरा मामला जनपद के संग्रामपुर विकास खंड क्षेत्र के सरैया कनू गांव का है। जहां के रहने वाले ग्रामीण रवींद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत सरैया कनू की ग्राम प्रधान संजू देवी पर भ्रष्टाचार व वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाते हुए। 8 जून 2022 को शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी अमेठी से शिकायत की थी। शिकायत के बाद डीएम ने जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की जांच करवाई, जिसमें ग्राम प्रधान दोषी पाई गईं।

डीपीआरओ ने मामले से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी थी। जिस पर डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान के प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार पर प्रतिबंध लगाने के लिए आदेश जारी कर दिया। इस तरह भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान के वित्तीय व प्रशासन अधिकार को सीज करते हुए जांच एडीएम अमेठी को सौंपी गयी है। इतनी बड़ी कार्रवाई होने से जिले के पंचायती राज व्यवस्था में हड़कंप मच गया है।

भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होने के बाद शिकायतकर्ता ने ये कहा

वहीं, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होने के बाद शिकायतकर्ता रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वह समाज के एक सजग प्रहरी के रूप में समय-समय पर जन सरोकार के मुद्दों को उठाते रहेंगे, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके और लोग जागरूक हों, जिससे जिले में फैले भ्रष्टाचार के लिए आवाजें समय-समय पर बुलंद होती रहें।

Tags:    

Similar News