बलरामपुर: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक डॉक्टर ने मरीज को लात मार कर हॉस्पिटल से बाहर निकाल देने की धमकी दी है। यह मरीज हाल में एक ट्रेन हादसे में अपना हाथ गवांने के बाद भर्ती किया गया है। मजे की बात यह है कि यह जिला सूबे के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला है। बहरहाल, शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लात मारने की धमकी
-बलरामपुर के डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एक डॉक्टर की संवेदनहीनता से मरीज सकते में है।
-डॉक्टर ने मरीज को लात मार कर हॉस्पिटल से निकाल देने की धमकी दी है।
-इस मरीज का एक हाथ ट्रेन हादसे में कट गया है।
-करीब 10 दिन पहले ट्रेन में चढ़ते समय युवक फिसल गया था और उसका एक हाथ कट गया था।
इलाज से किया था इनकार
-पहले तो उसके इलाज में ही डॉक्टरों ने हीलाहवाली की, लेकिन मीडिया के दखल पर उसका इलाज शुरू हुआ था।
-इलाज को मजबूरी मान कर डॉक्टर पीके सिंह इतना झल्लाए कि उन्होंने मरीज को लात मारकर भगाने की धमकी दे डाली।
-मजे की बात ये है, कि यह जिला सूबे के चिकित्सा और स्वास्थ मंत्री शिव प्रताप यादव का जिला है।
-सीएमएस पूरे मामले की लीपापोती में जुटे हैं, और कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।
-मामला डीएम तक पहुंच गया है, और उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आस्वाशन दिया है।