Ballia News: बलिया में दर्सदनाक ड़क दुर्घटना में दर्जन लोग घायल, ज्यादातर बच्चे
Ballia News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बांसडीह में हुई सड़क दुर्घटना में एक दर्जन के करीब लोग घायल। घायलों में नवोदय की कोचिंग करने जा रहे छात्र भी शामिल ।
Ballia News Today: उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया के बांसडीह थाना कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह कस्बे के पांडे पोखरा स्थित पेट्रोल पम्प के पास सवारियों से भरी टेम्पो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार दो लोगों के साथ टेम्पो में सवार करीब 10 यात्री जिसमे बच्चे भी शामिल है घायल हो गए । घटना के बाद घायलों की चीख पुकार सुन आस पास के लोगों ने उन्हें समुदायिक स्वास्थ केंद्र बांसडीह पहुंचाया जहां से कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
टेम्पो और बाइक में हुई थी टक्कर
बताया जा रहा है कि बांसडीह कस्बे के पाण्डेय पोखरा स्थित पेट्रोल पम्प के पास भारी बारिश में मनियर से आ रही सवारियों से भरी टेम्पो व बांसडीह की तरफ से जा रही बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गयी। जिसमें बाइक सवार कृष्ण कुमार उम्र करीब 22 साल व नीरज कुमार उम्र करीब 20 साल निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर तथा टेम्पो सवार निशु वर्मा उम्र 12 साल पुत्री बृजेश वर्मा निवासी गौरी शाहपुर, शीला देवी उम्र 30 साल पत्नी शंकर दयाल, सोनी देवी उम्र 30 पत्नी जय प्रकाश निवासी मनियर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
वही राज मौर्य उम्र 10 साल पुत्र सुभाष मौर्य, आरती देवी पत्नी मनोज थाना सहतवार, बादल उम्र 11साल पुत्र मनोज थाना सहतवार, भरत उम्र 62 साल पुत्र स्व भीरुग निवासी थाना सहतवार, पुरुषोत्तम उम्र 11साल पुत्र सुगन राजभर निवासी धसका थाना मनियर को प्रथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
घायल सभी बच्चे मनियर से आ रही टेम्पो में बांसडीह स्थित एक निजी नवोदय कोचिंग पढ़ने के लिये आ रहे थे। वही टेम्पो सवार महिलाएं मनियर से बांसडीह आ रही थी।