कोरोना मरीज का शव बदला: अंतिम संस्कार से पहले खुलासा, DM ने दिया ये आदेश

उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका शव बदल गया।;

Update:2020-09-06 18:17 IST
मेरठ मेडिकल में फिर सामने आई बड़ी लापरवाही (social media)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका शव बदल गया। अंतिम संस्कार के समय परिजनो ने अचानक चेहरा देखा तो इसका खुलासा हुआ। मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने मामले में जांच का आदेश दिया है। एडीएम सिटी और सीएमओ को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डीएम ने कहा कि इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:कोरोना बना काल: अब तक अस्पताल से कूदे 3 मरीज, ये थी सबकी वजह

कोरोना वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई थी

जानकारी के अनुसार कोरोना वार्ड में भर्ती दो मरीजों मोदीनगर के गुरुवचन(८४) और मेरठ के यशपाल(५४) की मौत हो गई थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में पैक किया गया। शनिवार को शव स्वजनों को दे दिए गए। मेडिकल कालेज के डॉ. लोकेश ने बताया कि यशपाल के स्वजनों के पास गुरुवचन का शव पहुंच गया था, जिनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। जबकि गुरुवचन के घर वालों के पास यशपाल का शव पहुंचा था, जहां अंतिम दर्शन के दौरान शव बदला हुआ मिला। इस पर वहां हंगामा मच गया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य और सीएमओ के साथ ही जिलाधिकारी से शिकायत की गई। मोदीनगर के मृतक गुरुवचन के परिजनों का कहना है कि बीते दिनों पैरालिसिस के चलते उन्होंने गुरुवचन को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया था। जहां बाद में वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

corona (social media)

मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए किया ये

मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार जांच टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। डीएम अनिल ढींगरा ने कहा है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसके बाद हंगामा मच गया है।

ये भी पढ़ें:दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कान, मिलेंगे कृत्रिम अंग, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र ने सीएमएस, डॉ. धीरज राज और उप प्राचार्य डॉ. विनय अग्रवाल की अगुआई में जांच टीम गठित कर दी है। कोविड वार्ड के आधा दर्जन डाक्टरों से भी पूछताछ की जाएगी। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि एक शव का अंतिम संस्कार हो चुका है, उसकी राख मंगाई जा रही है। दूसरे शव को सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट लाया जा रहा है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दूबे शासन ने इस चूक को गंभीरता से लेते हुए तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मांगा है। वरिष्ठों पर गाज गिर सकती है।

सुशील कुमार,मेरठ

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App

Tags:    

Similar News