Election Results 2022 : यूपी में बड़ी जीत के बाद बोले योगी- जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही होगा
सीएम योगी- प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिली ऐतिहासिक जीत
यूपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के साथ बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है। ऐसे में लखनऊ में बीजेपी के दफ्तर में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। इस दौरान सीएम ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में चार राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, कि मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री, जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं।'
योगी ने कहा- राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने दिया आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के बाद राजधानी लखनऊ में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, कि 'राष्ट्रवाद, सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर जनता ने हमें जीत का आशीर्वाद दिया है। योगी बोले, 'ये जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। हम चारों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं।'
UP Election 2022 : करहल से अखिलेश यादव जीते
सिराथू में 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य। काउंटिंग को रोका गया। 2 राउंड की काउंटिंग बाक़ी।
बलिया से उपेंद्र तिवारी और आनंद स्वरूप शुक्ला भी चुनाव हारे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब तक बीजेपी के 10 मंत्री चुनाव हार चुके हैं।
अमेठी :जिले में सपा से महराजी प्रजापति चुनाव जीतीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय सिंह चुनाव हार गए।
सोनभद्र: राबर्ट्सगंज की मतगणना पूरी भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे को 4548 मतों से मिली जीत। आधिकारिक घोषणा का हो रहा इंतजार।